Site icon The Quick Info

मनु भाकर: एक युवा निशानेबाज़ का प्रेरणादायी सफर…

 

 

Manu Bhaker

मनु भाकर – Olympic Medal जीतने वाली पहली भारतीय महिला जिन्होंने Paris Olympic 2024 में महिलाओं की 10 meter Air pistol Sports में Bronze Medal जीतकर इतिहास बना दिया। इससे पहले Tokyo Olympics 2020 में वो फाइनल तक भी नहीं पोहोंच पायी थी इसपर मनु भाकर का यह कहना था की Tokyo Olympics 2020 में लोग कहीं निराश न हो इसके दबाव में वो डर गयी थी और इसी वजह से वो फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पायी। मनु भाकर को इससे उभरने में काफी समय लगा और Paris Olympics 2024 में उन्होंने अपने आप को किसी भी प्रकार से दबाव में जाने नहीं दिया और दृढ़ निश्चय करके उनका बेस्ट दिया जिसकी वजह से उन्होंने ये दो Bronze Medal जीतकर अविस्मरणीय सफलता हासिल की। उनकी कहानी भारत की हर लड़की को प्रेरणा (Inspiration) देती है। उनकी मेहनत उनका दृढ़ निश्चय और उनकी लगन ने उन्हें इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता दिलायी।

 

मनु भाकर का बचपन

Manu Bhaker(Born 18 February 2002)का जन्म 18 February 2002 में Haryana के Jhajjar district के Goria गाँव में हुआ था .Manu bhakar’s father(पिता) राम किशन भाकर मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर हैं।उनकी माँ सुमेधा भाकर एक पूर्व स्कूल प्रिंसिपल और संस्कृत में मास्टर हैं। Manu Bhaker ने अपने ही गांव Goriya के Universal Higher Senior Secondary School में अपनी स्कूली शिक्षा पुरी की और बाद में उन्होंने New Delhi के Lady Shri Ram College से 2021 में Political Science की डिग्री हसील की अभी वो चंडीगढ़ के DAV College में Masters in Public Administration कर रही है।Manu Bhaker को बचपन से ही कयी खेलो में रुची थी जैसे की Sketing,Martial-art-Thang-ta,Boxingऔर Tennis इन खेलो में उन्होंने कयी मेडल हसील किये। बचपन से ही खेलो में रुची होणे के कारण फिर उनका ध्यान Shooting की तरफ गया और सिर्फ 14 साल की उम्र में उन्होंने shooting की तरफ अपना ध्यान केंद्रित किया।Manu Bhakar ने अपने पहले Coach-Anil Jakhar के साथ 2016 में Junior World Tournaments. के लिए प्रशिक्षण लेना शुरू किया। 2017 के Asian Junior Championships में Silver Medal जीतकर Manu Bhaker ने International level पर अपनी पहली सफलता हासिल की। उसी साल यानी 2017 में ही Keral में National games का आयोजन किया था उसमे Manu Bhaker ने Heena Sidhu जो की कई World cup पदक विजेता है उन्हें हराकर उनका (Heena Sidhu)जो रिकॉर्ड था 240.8 points का उसको तोड़कर मनु भाकर ने 242.3 points का New record बनाया। इस 2017 के National games में मनु भाकर ने 9 Gold Medals जीते। उन्होंने अपना दूसरा Gold Medal विश्व कप के 10 meter Air pistol के Mixed Team events में जीता। Commonwealth Games 2018 में उन्होंने 240.9 अंको के साथ record बनाया और Gold Medal हासिल किया। मनु भाकर ने International Shooting Sport Federation world cup 2018 में Mexico की दो बार की चैंपियन Alejandra Zavala को हराकर गोल्ड मैडल हासिल किया।

 Trollers को दिया जवाब

मनु भाकर जब मेडल्स लेकर भारत आयी तब उन्होंने अपने Social media हैंडल्स जैसे की Instagram,Facebook और X जैसे Media Handels पे अपने मेडल्स के साथं Photos डाली और Reels भी बनायीं और वो जहाँ भी जाती अपने मेडल्स पहनकर जाती इसी कारण से उन्हें देशभर में troll किया गया। इसके ऊपर मनु भाकर ने खुलासा देते हुए कहा की उनका बचपन से ही यह सपना रहा है की वो अपने देश के लिए खेलना और Olympics में देश के लिए मैडल हासिल करना लेकिन इसके लिए उन्हें साढ़े आठ साल लग गए। उनका यह मानना है की ये मेडल्स देश के है और ये मेडल्स उनके साथ बस कुछ समय के लिए है। जब भी वो कही जाती है लोग मेडल्स के बारे में पूछते है और उनकी उत्सुकता होती है मेडल्स देखने की इसलिए लोग ही चाहते है की में उन्हें साथ लेकर जाऊ और जब वो मेडल्स देखते है तो वो उनसे प्रभावित होकर फोटोज खींचते है और सोशल मीडिया पर डाल देते है।

Exit mobile version