Site icon The Quick Info

Top 10 Best Smartphones under 25000rs

आपके लिए हम लेके आए है 2024 के बेहतरीन Top 10 Best Smartphones under 25000rs जो की सभी आपको बेहद पसंद आएंगे। तो आइए दोस्तों आपको दिखाते है वो मोबाइल फ़ोन्स जो की 2024 में सबसे ज्यादा पसंद किये गए है और अगर आप कोई भी नया मोबाइल फ़ोन लेना चाहते है और आपका बजट 25000रु है तो आप बिलकुल सही जगह आए है। ये Top 10 Best Smartphones है और वो भी 25000 के अंदर।

IqOO z9s pro 

POCO X6 pro 5G

One plus Nord ce4 5G

 

 

 Infinix gt 20 pro 5G

  Motorola edge 50 fusion

Redmi 13 pro 5G

One plus Nord 3 5G

 Samsung Galaxy M35 5G

 Vivo T3 Pro 5G

Nothing phone (2a) 5G

अगर आपको कोई भी नया Mobile Phone लेना हो तो आपको उसमे क्या क्या देखणा चाहिए और आपके Budget के हिसाब से आपको कोनसा मोबाईल फोन अच्छा रहेगा ये सब जानकारी आपको हम बताने जा रहे हैं|

यदी ये सब ध्यान में रखकर आप मोबाईल फोन लेने जायेंगे तो आपको कोई भी परेशानी या कोई भी गडबडी नहीं होगी |आपको पहले ये सोचना होगा की आप Android लेंगे या iOs| अगर आप security के बारे में सोचेंगे तो iOs सबसे अच्छा हैं इसमे कोई भी थर्ड पार्टी Application आप ले नहीं सकते और आपका जो Data है वो एकदम सुरक्षित रहेगा| Android मोबाईल आपको सस्ते में मिल जायेंगे और उसमे आपको बहुत सारे ऑप्शन्स भी मिल सकते हैं|

  • Mobile phone में सबसे जरुरी होती है Battery. अगर Battery 5000mAh से कम है तो आपको अपना फोन बार बार चार्ज करणा पडेगा तो मोबाईल लेते समय सबसे पहली चीज ध्यान में रखीये Battery.
  • दुसरी जो सबसे जरुरी चीज है वो है Processor क्युंकी आप मोबाईल फोन चलाते समय अगर वो फोन हँग होने लगे तो उसका कोई मतलब नहीं है इसलिये अच्छा Processor होना बहुत जरुरी है|
  •  तिसरी जो बहुत जरुरी चीज है वो है storage | आपके मोबाइल फोन का storage कम से कम 128gb होना चाहिए जो कि आपके सभी photos, documents और आपके Videos सभी के लिये पर्याप्त है| 128gb storage होने का फायदा ये है की आपका फोन लोड नहीं लेगा और अच्छे से चलेगा|
  • चौथी और आखरी चीज है Display जो की आपके इंटरेस्ट के हीसाब से देखणी होगी| आपको यदी सिर्फ सोशल मीडिया चलाना है और ज्यादा games वगैरा नहीं खेलनी तो आपके लिए 5.7 इंच Display ठीक रहेगा लेकीन आपको गेमिंग करणी है तो आप 6.5 inch और उसके उपर के सभी मोबाइल फोन ले सकते हैं| गेमिंग के लिए बडी screen होना बहुत जरुरी है उससे आपको गेमिंग का मजा आता है और आप अच्छा तरीके के से खेल सकते हो
ध्यान रखिये बस यही चीजे है जो आपको देखणी चाहिए एक मोबाइल फोन लेते समय | आपके फोन का Performance सिर्फ आपके Processor और आपके Internal Memory से अच्छा रेहता है|
Exit mobile version