“Bhool Bhulaiyaa 3″ Release date – 1 November
“Singham Again” Release date – 1 November
“Bhool Bhulaiyaa 3” और “Singham Again” ये दो बॉलीवुड की बड़ी फिल्मे दिवाली के मौके पर होने वाली है रिलिज। आपकी जानकारी के लिए बता दे की भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अजय देवगन की ‘Singham Again’ और कार्तिक आर्यन की ‘Bhool Bhulaiyaa 3’.पीवीआर और आईनॉक्स की मदत से देशभर में 55 प्रतिशत से अधिक स्क्रीन हासिल करने में ‘Singham Again’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को सफलता मिली है | इससे “Bhool Bhulaiyaa 3” फिल्म का भारी नुकसान हो सकता है।
अब “Bhool Bhulaiyaa 3” के मेकर्स ने ये फैसला किया है की वो अब उनकी फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन अनिल थडानी को देंगे। अनिल थडानी की ए.ए. फिल्म्स ने अब तक “Kalki 2898 AD” और “Devara” जैसी बड़ी फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन किया है इसीलिए उनको bhool भुलैया ३ हिट करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
अभी अनिल थडानी की कंपनी ए.ए. फिल्म्स के पास ‘भूल भुलैया 3’, ‘पुष्पा 2’ और ‘गेम चेंजर’ जैसी तीन बड़ी फिल्मों का डिस्ट्रब्यूशन करवाना है। अभी फ़िलहाल अनिल थडानी ने कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर अपनी प्लानिंग शुरू की है। अनिल थडानी ने ‘भूल भुलैया 3’ और ‘पुष्पा 2’ दोनों फिल्मों को सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और नॉन नेशनल चेन्स को भी ऑफर दी है जिससे उन्हें ज्यादा स्क्रीन मिलेंगी।
27 सितम्बर को ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ का टिज़र रिलीज़ हुआ। टीज़र में विद्या बालन “मंजुलिका के” किरदार में और कार्तिक आर्यन “रूह बाबा” के किरदार में देखने को मिले। अनीस बज्मी की निर्देशीत इस फिल्म की रिलीज डेट का प्रेक्षक बेसबरी से इंतजार कर रहे है। विद्या बालन को “मंजुलिका” के किरदार में देखकर लोग बेहद खुश है। 2007 में बनी अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया ने बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाया था। उस फिल्म में विद्या बालन और अक्षय कुमार की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को बेहद खुश कर दिया था इसलिए अभी भूल भुलैय्या 3 को लेकर भी लोगों की उम्मीदें है |
कार्तिक आर्यन भूल भुलैय्या 3 फिल्म में पहली बार विद्या बालन के साथ देखने को मिलेंगे। अब देखना पड़ेगा की लोगों को ये केमिस्टी कितनी पसंद आती है। एनिमल मूवी से चर्चा में आयी तृप्ति डिमरी भी भूल भुलैया 3 के टीज़र में नजर आयी।
‘Bhool Bhulaiyaa 3’ के टीजर रीलिज होने के कुछ वक्त बाद एक दुखद घटना सामने आयी। कई बड़ी बड़ी फिल्मे जैसे की “प्यार का पंचनामा”,”ड्रीम गर्ल 2″ और अभी आ रही फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के प्रोडक्शन डिजाइनर का काम करने वाले रजत पोद्दार का निधन हो गया। उनके दोस्त विवेक अग्निहोत्री ने बताया की उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।
22 july 2011 को अजय देवगन की सिंघम मूवी ने लोगों के दिलों पे राज किया। इस मूवी में लव स्टोरी के साथ ही ईमानदार पुलिस को आने वाली कठिनाईया भी दिखाई। इस मूवी के songs भी हिट होने के कारन लोगों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया। सिंघम मूवी की इतनी बड़ी सफलता के बाद बॉलीवुड में इसी तरह की मूवीज का ट्रेंड आगया। सलमान खान की दबंग मूवी भी इसी तरह की मूवी थी जिसने बॉक्स ऑफिस में बहुत कमाई की। इस तरह की मूवीज के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती है और अब देखना है की अजय देवगन की सिंघम 3 लोगों को कितनी पसंद आती है।
अभी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बहुत कठिन समय है क्यूंकि अब सभी लोग साउथ की मूवीज देखना पसंद करते है। लोगों का यह मानना है की साउथ की मूवीज में स्टोरी बढ़िया होती है और वही स्टोरी बॉलीवुड कॉपी करता है। अभी तो साउथ के फिल्म इंडस्ट्री ने हिंदी में भी डबिंग करना स्टार्ट किया है इसलिए अभी साउथ इंडस्ट्री बहुत बढ़ रही है। ऐसे में देखते है की भूल भुलैया 3 और सिंघम ३ लोगों को कितनी पसंद आती है।