NABARD Recruitment 2024 for Office Attendant, Apply Online for 108 Vacancies
NABARD ने Office Attendant post के लिए 108 vacancies की नोटिफिकेशन उनकी अपनी वेबसाइट www.nabard.org पर जारी की है। आप उसके लिए Apply 2 oct. से लेकर 21 oct तक कर सकते है। आपको हमने निचे लिंक दी हुई है उससे आप Apply कर सकते हो।
NABARD(राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) :- हमारे देश का ये एक ऐसा बैंक है जो ग्रामीण और खेती यानि कृषि क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने का काम करता है। ये बैंक हर साल अपनी भर्ती नहीं निकलता इसलिए जब भी इसका नोटिस आता है तो उम्मीदवार खुश होते है। क्यूंकि इस बैंक में जॉब लेना उनका सपना होता है। अभी उम्मीदवार ऑफिस अटेंडेंट भर्ती का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में नोटिस आना उनके लिए सोने पे सुहागा हो गया।
NABARD Office Attendant ये एक ऐसी जॉब है जो आप ठीक ठाक तैयारी के साथ निकाल सकते है। ये Group C की Post होने के कारन इसमें जो सवाल पूछे जाते है वो काफी आसान होते है। और आसान होने के कारन एक नुकसान भी है वो ये की इसका जो Cut Off है वो काफी High जाता है। इसमें आपकी Accuracy अच्छी होनी चाहिए।
Accuracy के साथ साथ आपको अपनी Speed पर भी काम करना होगा। कई बार Quant और Reasoning के सवालों में फंस कर समय बित जाता है और उसकी वजह से हम आगे के सवाल कर नहीं पाते। आपको अपनी Speed पे अभी से काम करना पड़ेगा। आप Daily एक Mock लगा सकते हो जिससे आपकी स्पीड बढ़ेगी।
Important Dates:
Office Attendant पोस्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 2 oct से NABARD की वेबसाइट www.nabard.org पर शुरू हो गए है और उसकी Last date 21 oct. है । लेकिन आपको जल्द से जल्द apply करना होगा। जैसे जैसे Last Date नजदीक आती है वैसे official website का server down होता है इसी लिए वक्त जाया न करे और जल्द ही Apply कीजिये। आपको नीचे हमने Link दी है उसपर Click करके Apply कर सकते हो।
NABARD Office Attendant Apply online
NABARD Recruitment 2024 for Office Attendant Eligibility Criteria:
NABARD Office Attendant ये एक Group C की पोस्ट है और इसके लिए उम्मीदवार का 10th (SSC/Matriculation) पास होना जरुरी है। 10th पास का कोई भी लड़का या लड़की इस फॉर्म को भर सकता है। इसके लिए आपको 10th में किसी भी Percentage की आवश्यकता नहीं है।
NABARD Office Attendant Age Limit:
NABARD Office Attendant के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल। 18 -30 साल के लोग इसके लिए Apply कर सकते है।
NABARD Office Attendant Selection Process:
इससे पहले NABARD इस एग्जाम के लिए Pre और Mains लेता था और उसके बाद Language Proficiency Test यानी LPT लेता था। पर अब नाबार्ड ने सिर्फ एक Exam और उसके बाद Language Proficiency Test लेने का फैसला किया है।इसका मतलब अब उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही Exam देनी है और उनकी नौकरी लग जाएगी।
Exam Pattern:
- ये Exam Online होगा और इसमें Negative Marking भी होगी।
- इसमें 1/4 की Negative Marking है।
- ये Exam दोनों Language में होगा Hindi और English
इसमें कुल मिलाकर 4 subject होंगे.
Reasoning – 30 Q – 30 Marks
Quant – 30 Q – 30 Marks
English – 30 Q – 30 Marks
General Awareness – 30 Q – 30 Marks
Application Fee:
For SC/ST/PWBD/EXS – 50/Rs
All others – 500/Rs
Salary:
NABARD Office Attendant ये एक Group C की पोस्ट है और उसकी Salary महीने की 35000 Rs है। जो की अच्छी खासी मानी जाती है। Salary के अलावा भी उन्हें कई लाभ मिलते है। जिसकी वजह से ये एक अच्छी सैलरी वाली जॉब मानी जाती है। इस जॉब में कई Allowances भी मिलते है।
- House Rent Allowance (HRA)
- Dearness Allowance (DA)
- Transport Allowance
- Medical Benefit