जया किशोरी भगवान श्री कृष्णा यानी श्रीमद्भागवत गीता और नानी बाई की कथाओं के लिए जानी जाती है।

आज के दौर में जया किशोरी कथा वाचन क्षेत्र में जाना माना ब्रांड है।

जया किशोरी का असली नाम जय शर्मा है। इनके गुरु ने इनको जया किशोरी की उपाधि दी।

इनके समागम में लाखों की तादात में श्रोता आते है, जो इनके मुख से कथावाचक शब्दों को सुनकर मोहित हो जाते हैं।

जया किशोरी अपने एक समागम के लिए 10 लाख रुपए के आसपास की फीस के रूप में चार्ज करती है।

जिसमें से अपनी कमाई का सबसे ज्यादा खर्च गौ सेवा में लगा देती हैं, यही इनकी नेट वर्थ इनकम है।

जया किशोरी बहुत ही दान पूर्ण करती हैं। इसके अलावा जया किशोरी एक स्ट्रांग मोटिवेशन स्पीच भी देती है।

जया किशोरी की कुल संपत्ति 1.5 से 2 करोड़ रुपये बताई जाती है।

जया किशोरी अपने एक समागम के लिए 10 लाख रुपए के आसपास की फीस के रूप में चार्ज करती है।

इसके अलावा जया किशोरी का यूट्यूब चैनल है, जहाँ पर वह अपनी मोटिवेशन स्पीच और भक्ति की वीडियो अपलोड करके लाखो की कमाई करती है।