Dhirendra Shastri Net Worth: पं. धीरेंद्र शास्त्री की संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश

Dhirendra Shastri Net Worth: हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। भारत समेत दुनियाभर के लोग, हर कोई धीरेंद्र शास्त्री को बागेश्वर धाम के नाम से जानता हैं। सनातन धर्म के क्षेत्र में हनुमान के भक्त कथावाचक के रूप में जाने जाते हैं। इनके समागमों में लाखों की भीड़ इनको सुनने के लिए आती है।

Dhirendra Shastri
Dhirendra Shastri

आज के इस आर्टिकल में हम धीरेंद्र शास्त्री से संबंधित जानकारी आपको देंगे और यह भी बताएंगे कि Dhirendra Krishna Shastri Net Worth कितनी है? अपने समागम के लिए कितने रुपए की फीस चार्ज करते हैं? (dhirendra shastri fees) आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और जाने बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से जुड़े हर एक पहलू के बारे में।

धीरेंद्र शास्त्री कौन है?

धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम पीठ के संयोजक के रूप में जाने जाते हैं। मौजूदा समय में धीरेंद्र शास्त्री ही बागेश्वर धाम की गद्दी के ऊपर विराजमान है। धीरेंद्र शास्त्री हनुमान के भक्त और उनकी कथाओं का कथावाचक के रूप में प्रचार पूरी दुनिया में करते हैं। धीरेंद्र शास्त्री को चाहने वालों की संख्या की बात करें तो करोड़ों में है।

धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम के नाम से ही जाने जाते हैं, जिनका जन्म 4 जुलाई 1996 में भारत के मध्यप्रदेश जिला छतरपुर में गड़ागंज नाम के गांव में हुआ है। धीरेंद्र शास्त्री एक सामान्य गरीब ब्राह्मण परिवार से आते हैं और इनका पूरा नाम श्री धर्मेंद्र कृष्ण शास्त्री गर्ग है।

इनके गुरु का नाम श्री सन्यासी महाराज जी हैं, जिनसे इन्होंने दीक्षा ली। धीरेंद्र शास्त्री सनातन कथा वाचक के रूप में प्रचार करते हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने बी.ए. में ग्रेजुएट की हुई है और एक अच्छे खासे कथा वाचक है। जिनकी हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी और बुंदेली भाषा में अच्छी पकड़ है।

धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में दिव्या दरबार के लिए दुनियाभर में मशहूर है। ऐसा कहा जाता है कि धीरेंद्र शास्त्री के पास बहुत सी अलौकिक शक्तियां है, जो दिव्या दरबार लगाकर पर्चे के माध्यम से लोगो की समस्याओं का समाधान कर देते हैं।

धीरेंद्र शास्त्री का परिवार

धीरेंद्र शास्त्री के परिवार की बात करें तो उनके दादाजी का नाम भगवान दास गर्ग था, जो बागेश्वर धाम के प्राचीन मंदिर जो उनके पैतृक गांव में है, वहीं पर रहते थे। यही से धीरेंद्र शास्त्री भी अपने दादा के साथ इसी मंदिर में रहते थे। धीरेंद्र शास्त्री के माता का नाम सरोज गर्ग और पिता का नाम राम कृपाल गर्ग है। धीरेंद्र शास्त्री के अतिरिक्त दो भाई और एक बहन भी है।

धीरेंद्र शास्त्री की शादी की बात करें वह अभी अविवाहित है। धीरेंद्र शास्त्री का परिवार हिंदू धर्म से आता है और जाति से यह ब्राह्मण परिवार से तालूख रखते है। लेकिन अपनी बुद्धि और सूझबूझ से यह एक अच्छे कथा वाचक है, जो सनातन धर्म का खूब प्रचार करते हैं।

अपनी कथाओं से देते हैं अच्छी सीख

धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथाओं के माध्यम से लोगों तक अच्छे विचार और अच्छी सीख लोगों को देते हैं। यह लड़कियों को हमेशा स्ट्रांग और शक्ति का रूप बने ऐसा कहते हैं। धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि अपने धर्म में रहकर सनातन के तहत ही शादी विवाह करनी चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री लव-जिहाद के सख्त खिलाफ है और अपने प्रत्येक कथा मंच से हिंदू राष्ट्र की बात कहते रहते हैं।

यह भी पढ़े: Jaya Kishori Net Worth: खूबसूरत कथावक जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज

धीरेंद्र शास्त्री की नेटवर्थ (Dhirendra Shastri Net Worth)

धीरेंद्र शास्त्री की इनकम सोर्स (dhirendra shastri income) की बात करें तो यह अपनी कथाओं के माध्यम से ही कमाई करते हैं। धीरेंद्र शास्त्री एक कथा करने का लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। इनकी कथाओं का समय कम से कम 7 दिन से 15 दिन का होता है। जिसके तहत धीरेंद्र शास्त्री एक महीने में 5 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपए तक अनुमानित राशि कमा लेते हैं।

इसके अलावा इन एक बागेश्वर धाम के नाम से यूट्यूब चैनल है, जिसमें 7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर, जिससे धीरेंद्र शास्त्री लाखो रूपये की कमाई करतें है। एक रिपोर्ट के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री की नेटवर्थ इनकम लगभग 19.5 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़े

दूध बेचा, किताबें बेची, आज है परदेश में 20,000 करोड़ का कारोबार, जाने संघर्ष भरी कहानी

दुनिया का सबसे यंग अरबपति, उम्र सिर्फ 19 वर्ष और फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल है, जाने सम्पति

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके