जब से इलेक्ट्रिकल टू व्हीकल की भारत में एंट्री हुई है तब से ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिकल स्कूटर्स और बाइक्स बनाने की होड़ सी मची हुई है।

ऐसी ही एक भारतीय निर्माता कंपनी PURE EV E-Bike ने इलेक्ट्रिकल बाइक के अपने नये वेरिएंट ecoDryft 350 को भारतीय सड़कों पर उतरने के लिए लॉन्च कर दिया है।

इलेक्ट्रिकल बैटरी से चलने वाली इस बाइक की क्षमता इस कदर है कि किसी भी पेट्रोल से चलने वाले 110cc इंजन के स्कूटर और बाइक्स को यह खूब टक्कर देगी।

इसके अलावा कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिकल बाइक किसी भी 110cc पेट्रोल इंजन से ₹7,000 से लेकर ₹8,000 की सलाना बचत कर सकती है।

यह चलाने में बहुत ही स्मूथ है और साथ ही नॉइस पॉल्यूशन को भी कंट्रोल करती है यानी कि इस बाइक को चलाते समय किसी भी तरह के शोर होने की संभावना बेहद ही कम है।

इसके अलावा इस बाइक में स्पीड को कंट्रोल करने के लिए चार अलग-अलग ऐसे मोड़ दिए गए हैं, जहां पर इसकी स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है।

कंपनी का कहना है कि इसमें लगी 3.5kWh लिथियम-आयन बैटरी का पैक लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक मोटर 4 BHP की पॉवर का है, जो 40 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी यह दावा करती है कि अगर एक बार इसकी बैटरी को फुल चार्ज कर लिया जाता है, तब आप इसे 171 किलोमीटर तक खूब दौड़ा सकते हैं। यहां तक की इसकी स्पीड की बात करें तो यह शानदार बाइक एक घंटे में 75 किलोमीटर तक का सफर तैय कर सकती है।

इसके अलावा ई-बाइक में रिवर्स मोड, डिस्क ब्रेक,डाउन-हिल असिस्ट, कोस्टिंग रीजेन, हिल स्टार्ट असिस्ट फीचर्स से लेस इस इलेक्ट्रिकल बाइक में अलॉय व्हील्स के चारों तरफ खास तरह की एलइडी लाइट लगाई गई है।

इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,12,999 रुपये से लेकर 1,29,999 रुपये तक है। इसके एक्स शोरूम प्राइस में एक्सेसरीज लेबर, हैंडलिंग, फिटिंग, डिलीवरी और अन्य चार्ज को भी जोड़ा गया है।

PURE EV E-Bike ecoDryft 350 के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें।