सबसे सस्ती Electric Bike लॉन्च, फुल चार्ज में दौड़ेगी 171km, फीचर्स अपाचे-पल्सर भी फेल, Splendor की उल्टी गिनती शुरू

जब से इलेक्ट्रिकल टू व्हीकल की भारत में एंट्री हुई है तब से ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिकल स्कूटर्स और बाइक्स बनाने की होड़ सी मची हुई है। इलेक्ट्रिकल टू व्हीकल के निर्माता अलग-अलग वेरिएंटल पर जाकर नए फीचरों के साथ दर्शकों को लुभावने और अच्छी माइलेज देने के लिए निरंतर नई-नई लुक के साथ बाइक और स्कूटर्स को लॉन्च कर रहे हैं।

ऐसी ही एक इलेक्ट्रिकल बाइक जिसे Pure EV E-Bike के नाम से जाना जा रहा है, जो भारतीय सड़कों पर उतरने के लिए लॉन्च हो चुकी है। आईए जानते हैं इस बेहतरीन बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में।

PURE EV ecoDryft 350 E-Bike

Pure EV ecoDryft 350 की खासियत क्या है?

भारतीय निर्माता कंपनी PURE EV E-Bike ने अपने नये वेरिएंट ecoDryft 350 को लॉन्च कर दिया है। इसके डिजाइन को इस तरह से तैयार किया गया है कि यह भारतीय सड़कों पर खूब दौड़ेगी। इलेक्ट्रिकल बैटरी से चलने वाली इस बाइक की क्षमता इस कदर है कि किसी भी पेट्रोल से चलने वाले 110cc इंजन के स्कूटर और बाइक्स को यह खूब टक्कर देगी।

इसके अलावा कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिकल बाइक किसी भी 110cc पेट्रोल इंजन से ₹7,000 से लेकर ₹8,000 की सलाना बचत कर सकती है। यह चलाने में बहुत ही स्मूथ है और साथ ही नॉइस पॉल्यूशन को भी कंट्रोल करती है यानी कि इस बाइक को चलाते समय किसी भी तरह के शोर होने की संभावना बेहद ही कम है।

Pure EV ecoDryft 350 price features specifications
Pure EV ecoDryft 350 price features specifications

यह भी पढ़े: जल्द लॉन्च होगा Ather Family Electric Scooter, Ola-Bajaj को कहें बाय, जाने खासियत और कीमत

Pure EV ecoDryft 350 का माइलेज और फीचर्स

इस बाइक के फीचर्स को लेकर भी कंपनी की तरफ से खूब दावे किए जा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें लगी 3.5kWh लिथियम-आयन बैटरी का पैक लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक मोटर 4 BHP की पॉवर का है, जो 40 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा इस बाइक में स्पीड को कंट्रोल करने के लिए चार अलग-अलग ऐसे मोड़ दिए गए हैं, जहां पर इसकी स्पीड को कंट्रोल किया जा सकता है। कंपनी यह दावा करती है कि अगर एक बार इसकी बैटरी को फुल चार्ज कर लिया जाता है, तब आप इसे 171 किलोमीटर तक खूब दौड़ा सकते हैं। यहां तक की इसकी स्पीड की बात करें तो यह शानदार बाइक एक घंटे में 75 किलोमीटर तक का सफर तैय कर सकती है।

PURE EV ecoDryft 350 colour variants

इसके अलावा ई-बाइक में रिवर्स मोड, डिस्क ब्रेक,डाउन-हिल असिस्ट, कोस्टिंग रीजेन, हिल स्टार्ट असिस्ट फीचर्स से लेस इस इलेक्ट्रिकल बाइक में अलॉय व्हील्स के चारों तरफ खास तरह की एलइडी लाइट लगाई गई है।

PURE EV ecoDryft 350 ebike

Pure EV ecoDryft 350 Price

अगर इस इलेक्ट्रिकल बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,12,999 रुपये से लेकर 1,29,999 रुपये तक है। इसके एक्स शोरूम प्राइस में एक्सेसरीज लेबर, हैंडलिंग, फिटिंग, डिलीवरी और अन्य चार्ज को भी जोड़ा गया है।

सम्बंधित लेख

सर्दियों में सुबह स्टार्ट नहीं हो रही बाइक! तो अपनाएं ये टिप्स, एक झटके में चालू होगी बाइक

देश के टॉप रेंज देने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बार-बार चार्ज का लफड़ा खत्म!

55,000 हजार में 100km दौड़ेगा ये खूबसूरत इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने फीचर्स

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके