आखिर कौन है ‘राजस्थान के योगी’ बाबा बालक नाथ, जिनका नाम सीएम रेस में सबसे आगे है

हाल ही में हुए राजस्थान के चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है, जिसको लेकर हर तरफ बीजेपी की जीत का उत्साह और उल्लास का महोत्सव मनाया जा रहा है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में बहुत ही हलचल तेज हो गई है। ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान में अब सीएम पद के लिए कोई नया चेहरा ही निकलकर सामने आएगा।

ऐसे में राजस्थान में बहुत से ऐसे बड़े नेता है, जो सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्हीं में से एक बाबा बालक नाथ है, जो सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

baba balak nath biography in hindi
baba balak nath biography in hindi

आईए जानते हैं अपने इस आर्टिकल में हम बाबा बालकनाथ का जीवन परिचय (baba balak nath biography in hindi) के बारे में। आप हमारी इस आर्टिकल बालक नाथ का जीवन परिचय को अंत तक जरूर पढ़े।

बाबा बालक नाथ कौन है?

राजस्थान के अलवर जिला गांव कोहराना में यादव वंश परिवार में जन्मे श्री बाबा बालक नाथ का जन्म 16 अप्रैल 1984 को हुआ था। बाबा बालक नाथ एक किसान परिवार से आते हैं। बचपन से ही बाबा बालक नाथ जी का सनातन धर्म की ओर अग्रसर हो गया था, जिसको लेकर वह साधु संतों की खूब सेवा करने लगे।

मात्र 6 वर्ष की आयु में ही वह अध्यात्म राह पर चलते हुए अपने आप को पूर्ण रूप से साधु संतों की चरणों में और भगवान के आगे नागमस तक हो गए, जिसके बाद वह हनुमानगढ़ मठ में चले गए। जहां पर बालक नाथ मंहत ने चंदननाथ के साथ रहते हुए अपनी आध्यात्मिक शिक्षा को प्रारंभ किया और यही से धार्मिक शिक्षा को पूरा किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बाबा बालक नाथ जी का रिश्ता

ऐसा माना जाता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ बाबा बालक नाथ का खास रिश्ता है। क्योंकि बाबा बालक नाथ भी उसी नाग संप्रदाय से आते हैं, जिस नाग संप्रदाय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आते हैं। योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ पीठ मंदिर के महंत है, जबकि बाबा बालक नाथ हरियाणा के मस्त नाथ पीठ मठ के महंत हैं, जो हरियाणा के रोहतक जिले में पड़ता है।

साल 2016 में बाबा बालक नाथ मस्त नाथ पीठ मठ के महंत उत्तराधिकारी के रूप में गद्दी पर विराजमान हुए। इस तरह दोनों ही साधु संत और नाग संप्रदाय से आने के कारण, इन दोनों में खास रिश्ते के तौर पर भी लोग देख रहे हैं।

यह भी पढ़े: जाने कौन है बालमुकुंद आचार्य?, जिनके वायरल विडियो ने पूरे भारत में मचा रखी है धूम

बाबा बालक नाथ का राजनीतिक सफर

बाबा बालक नाथ के राजनीतिक सफर की बात करें तो इनका राजनीतिक सफर बेहद ही दिलचस्प है। बाबा बालक नाथ के राजनीतिक में आने से पहले वह एक समाज सुधारक थे और अपने गुरु के साथ हनुमानगढ़ मठ में रहकर दुखियारों की सेवा करते थे।

राजनीति में आने का इनका कोई भी ऐसा उद्देश्य नहीं था। लेकिन जब इनके चंदननाथ गुरु की मृत्यु हो गई, तब उनके उत्तराधिकारी के रूप में वर्ष 2019 में राजस्थान की अलवर सीट से लोकसभा चुनाव के लिए उनका नाम आगे आया।

इसके बाद में यहां से संसद के रूप में जीतकर लोकसभा सदन में पहुंचे। यही से इनके राजनीतिक कैरियर की शुरुआत हुई। फिर भाजपा ने इनको साल 2023 में विधानसभा चुनाव के लिए तिजरा सीट से टिकट देकर प्रत्याशी बनाया। जहां से इन्होंने प्रचंड जीत के साथ बीजेपी का परचमन लहराया और अब हर तरफ उनके ही नाम के चर्चे होने लगे हैं।

बाबा बालक नाथ राजस्थान के सीएम पद के प्रबल दावेदार

राजस्थान के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ तिजरा सीट से जीत हासिल कर बाबा बालक नाथ ने बीजेपी की खोई हुई साख को बचाया। इसके बाद अब हर तरफ बाबा बालक नाथ के ही चर्चे होने लगे हैं।

सीएम की रेस में प्रबल दावेदार के रूप में बाबा बालक नाथ को देखा जा रहा है, जिसको लेकर इन्हें दिल्ली मुख्यालय भी बुलाया गया है। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान के संभावित मुख्यमंत्री के रूप में बाबा बालक नाथ के नाम पर मोहर लगा सकती है।

यह भी पढ़े

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में

Sam Bahadur Box Office Collection: जाने रियल स्टोरी, बजट और रिव्यू

Animal Movie Review: रणबीर कपूर और बॉबी देओल के दमदार रोल की हो रही है तारीफ, क्या रहा फिल्म का रिव्यू

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके