ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये

tips to reduce home electricity bill: अगर आपका बिजली का बिल ज्यादा आता है और आप अपने बिजली के अधिक बिल के आने से काफी परेशान है। तो आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे उपाय बताने जा रहे है। जिसको अपनाकर आपका बिजली का बिल पहले से काफी कम आएगा।

मात्र कुछ बदलाव करके ही आप अपने बिजली के बिल में कटौती कर सकते हैं। तो आइये जानते है क्या है वह 5 उपाय, जिसकी मदद से आप बिजली के बिल को कम कर सकते है।

tips to reduce home electricity bill
tips to reduce home electricity bill

हमेशा खरीदें ज्यादा स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट

अक्सर जब भी हम कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो हम उस प्रोडक्ट की स्टार रेटिंग नहीं देखते। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट की स्टार रेटिंग अच्छी होगी, वह उस प्रोडक्ट की एनर्जी एफिशियंसी को दर्शाती है, जिससे बिजली का बिल कम आने का अनुमान होता है। इसलिए आगे से अगर आप कोई इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो उसकी स्टार रेटिंग को एक बार अवश्य चैक करे, फिर खरीदे।

किसी भी उपकरण को स्टैंडबाय मोड में न रहने दें

बिजली के अधिक बिल आने का सबसे प्रमुख कारण स्टैंडबाय मोड होता है। अक्सर देखा गया है कि जब भी हम किसी भी उपकरण को रिमोट कंट्रोल से बंद करते हैं, तो इससे बिजली की खपत अधिक होती है।

क्योंकि इसके पीछे का कारण है कि जब भी हम रिमोट कंट्रोल से किसी भी उपकरण को बंद करते हैं, तो वह उपकरण स्टैंडबॉय मोड़ पर चला जाता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजली का बिल कम आए। तो आप जब भी घर से बाहर निकले या किसी भी उपकरण को बंद करें तो उसे पूरी तरह से बंद करे।

बंद करे सभी इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट

जब भी आप अपने घर से बाहर निकलते हैं तो घर में मौजूद सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को बंद करके निकले। जैसे कि सभी कमरों के पंखे और लाइट। क्योंकि अक्सर हम जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो हम अपने घर के रूम में लगे पंखे और लाइट को बंद करके घर से बाहर नहीं निकलते है। जिससे बाद में बिजली का बिल अधिक आता है और हम बिजली के बिल के अधिक आने से परेशान हो जाते है।

सेट करें टेम्परेचर

अगर आप अपने घर पर एसी चला रहे हैं या पानी गर्म करने के लिए गीजर चला रहे हैं, तो हमेशा उनके टेंपरेचर को सही डिग्री में रखे। जिससे बिजली की खपत अधिक नहीं होती है और बिजली का बिल काफी कम आता है।

LED बल्ब का इस्तेमाल करे

अगर आप अधिक बिजली के बिल के आने से काफी परेशान है। तो आप अपने सभी घरों में लगे साधारण बल्ब को हटाकर एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करें। क्योंकि एलईडी बल्ब अधिक बिजली की खपत नहीं करता है और इससे बिजली का बिल भी काफी कम आता है।

नवीनतम लेख

किसानों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, लोकसभा चुनाव से पहले सरकार कर ले रही ये बड़ा निर्णय

किसानों को हर साल मिलेंगे 36 हजार रुपये! सरकार ने शुरू की योजना

दुनिया का सबसे ठंडा शहर, तापमान -50 डिग्री, खून जमे जितनी पड़ती है ठंड

जाने कौन होता है भारत के सभी IAS अधिकारियों का बॉस, किसे देते हैं रिपोर्ट?

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके