जाने कौन होता है भारत के सभी IAS अधिकारियों का बॉस, किसे देते हैं रिपोर्ट?

भारत के अंदर बहुत से उच्च अधिकारियों की पोस्ट होती है, जिनका अपना एक उत्तरदायित्व और कार्य होता है। उन्ही में से एक IAS अधिकारियों की पोस्ट भी आती है, जिनका कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।

आज के अपने इस आर्टिकल में ऐसे IAS अधिकारियों के बारे में जानकारी देंगे कि IAS अधिकारियों के हेड अपनी रिपोर्ट किसे सबमिट करते हैं?

bhartiya ias adhikari head

IAS अधिकारी क्या है?

IAS का फुल फॉर्म “इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस” होता है, जिसे हम इंपीरियल सिविल सर्विस कहकर भी संबोधित करते हैं। जिसके ऊपर पूरे एक जिले की जिम्मेदारी होती है, जो कि एक उच्च क्वालिटी का सरकारी पद माना जाता है।

IAS अधिकारी कैसे बनते है?

आईएएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है। यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है। लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ही इस परीक्षा को पास करते हैं। भारत में हर साल लाखों की तादाद में यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट क्वालीफाई मार्क्स को पास करते है।

इस परीक्षा को पास करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा होती है। फिर लिखित परीक्षा होती है और अंत में इंटरव्यू राउंड की परीक्षा होती है। इन सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद ही एक कैंडिडेट आईएससी अधिकारी बन पाता है।

IAS अधिकारी अपनी रिपोर्ट किसको देते हैं?

एक IAS अधिकारी बनने के बाद उनकी जिम्मेदारियां बहुत ही कठिन होती है, जिसमें उन्हें पूर्ण रूप से जवाब देही भी देनी होती है। आईएएस अधिकारी भी अपनी रिपोर्ट अपने सीनियर को देते हैं।

IAS अधिकारी से ऊपर सेंट्रल सीनियर का पद होता है, जिसे केबिनेट सेक्रेटरी जो सेन्टर मिनिस्ट्री से होता है और चीफ सेक्रटरी जो कि राज्य मिनिस्ट्री से होता है। अधिकांश IAS अधिकारी का कार्य चीफ सेक्रेटरी ही देखते हैं।

IAS अधिकारी के कार्य क्या होते हैं?

आईएएस अधिकारियों के कार्य निम्नलिखित है, जिसका उल्लेख हम नीचे करने जा रहे है।

  • एक IAS अधिकारी पूरे जिला का डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के रूप में जाना जाता है, जिसके अंतर्गत पूरे जिले की जवाब देही होती है। जिसमें कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है।
  • सरकार से संबंधित योजनाओं को धरातल में उतरना सरकारी योजनाओं के तहत किए जा रहे कामों की देखरेख करना।
  • इसके अलावा जनता की समस्याओं का निदान करना भी एक आईएएस अधिकारी की ही जिम्मेदारी होती है। जिसके अंतर्गत एसडीएम और एडीएम जैसे पद आते हैं, जो कि अलग-अलग विभागों में तैनात किए जाते हैं।

संबंधित लेख

ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये

दुनिया का सबसे ठंडा शहर, तापमान -50 डिग्री, खून जमे जितनी पड़ती है ठंड

चुनाव में दो कैंडिडेट को बराबर वोट आ जाएं तो किसकी होगी जीत? जानें क्‍या है जीत का फॉर्मूला

ऐसा मुस्लिम देश जहां घर की दीवारों पर टंगी होती है पत्नी की तस्वीर, लेकिन नहीं है वोट देने का अधिकार

मेरा नाम अभिषेक मौर्य है और मैं उत्तर प्रदेश वाराणसी का रहने वाला हूं। मैंने हिंदी विषय में B.A की पढ़ाई पूरी की है। मेरे पास पिछले 7 वर्षों का न्यूज़ पोर्टल पर काम करने का अनुभव है और साथ ही साथ कंटेंट राइटिंग का भी काफी अच्छा अनुभव है। अगर आपको हमारा यह पोर्टल अच्छा लगता है, तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने प्रतिक्रिया भी दें।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके