चुनाव में दो कैंडिडेट को बराबर वोट आ जाएं तो किसकी होगी जीत? जानें क्‍या है जीत का फॉर्मूला

भारतीय संविधान के अनुसार सरकार डेमोक्रेसी से चलती है, जिसके लिए जनता का वोट अहम रोल अदा करता है। जनता अपने वोट के माध्यम से ही नेताओं को वोट डालती हैं और जिसके पक्ष में वोट अधिक जाते हैं, वह नेता विजय हो जाता है और इस नेता से संबंधित पार्टी सत्ता में रहकर देश और राज्य की सरकारों का निर्वाह करती है।

जिसके बाद वह सरकारी जनता के हितों को लेकर काम करती हैं और निष्पक्ष तरीके से एक डेमोक्रेसी सत्ता को चलती है। आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे अगर एक ही सीट से दो कैंडिडेट को बारबार वोट मिलते है तो उस स्तिथि में किस कैंडिडेट की जीत होगी?

If two candidates get equal number of votes in an election who will win

जब एक ही सीट से दो कैंडिडेट एक साथ जीत जाते है?

कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि एक ही सीट से दो कैंडिडेट को बराबर वोट मिलते हैं तो उस स्थिति में भारतीय संविधान के अनुसार चुनाव आयोग ने कुछ रूल और नियम तय किए हुए हैं। जिसके बाद किसी एक कैंडिडेट को विजय घोषित कर दिया जाता है, जिसका उल्लेख हम अपने इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक करने जा रहे हैं।

जब एक ही सीट पर दो कैंडिडेट जीत जाते है तो क्या है नियम और शर्तें है? किस को जीत का दर्जा दिया जाता है?

चुनाव आयोग के अनुसार जब मतगणना की गिनती शुरू होती है, तब एक ही सीट पर दो कैंडिडेट को अगर बराबर वोट मिल जाते हैं तो उस स्थिति में चुनाव अधियोग अधिकारी लॉटरी सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं। इस लॉटरी सिस्टम का अधिकार वहीं पर मौजूद चुनाव अधिकारी जो चुनाव आयोग की तरफ से होता है, उसके पास यह खास अधिकार होता है कि वह लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किसी एक कैंडिडेट को विजय घोषित करें।

जिस भी कैंडिडेट को वह लॉटरी सिस्टम के अनुसार विजय घोषित करेंगे तब इस स्तिथि में दोनों कैंडिडेट को यह निर्णय मानना होता है। उसके बाद चुनाव अधिकारी जीते हुए प्रत्याशी की लिस्ट को जारी करते हुए जिला निर्वाचन आयोग अधिकारी के पास भेज देते हैं और रिजल्ट को घोषित कर देते हैं।

संबंधित लेख

ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये

किसानों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, लोकसभा चुनाव से पहले सरकार कर ले रही ये बड़ा निर्णय

किसानों को हर साल मिलेंगे 36 हजार रुपये! सरकार ने शुरू की योजना

दुनिया का सबसे ठंडा शहर, तापमान -50 डिग्री, खून जमे जितनी पड़ती है ठंड

मेरा नाम अभिषेक मौर्य है और मैं उत्तर प्रदेश वाराणसी का रहने वाला हूं। मैंने हिंदी विषय में B.A की पढ़ाई पूरी की है। मेरे पास पिछले 7 वर्षों का न्यूज़ पोर्टल पर काम करने का अनुभव है और साथ ही साथ कंटेंट राइटिंग का भी काफी अच्छा अनुभव है। अगर आपको हमारा यह पोर्टल अच्छा लगता है, तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने प्रतिक्रिया भी दें।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके