दूध बेचा, किताबें बेची, आज है परदेश में 20,000 करोड़ का कारोबार, जाने संघर्ष भरी कहानी

Rizwan Sajan Success Story in Hindi: एक ऐसा शख्स जिसने अपनी लाइफ में बहुत ही बुरे दिन देखे हो। लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और लगन से आज ऐसा मुकाम हासिल कर लिया, जिससे उसकी किस्मत बदल गई। हर तरफ इसी व्यक्ति के चर्चे होने लगे।

आज के अपने इस आर्टिकल में हम एक ऐसे व्यक्ति की सच्ची स्टोरी लेकर आए हैं, जिसके बारे में सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। आप भी जानकर हैरान हो जाओगे कि इस व्यक्ति ने कितनी मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है।

Rizwan Sajan

जब कि हाथ में कुछ नहीं था, फिर भी आज करोड़ों रुपये का कारोबार खड़ा कर दिया है। आईए जानते हैं अपने इस आर्टिकल में इस व्यक्ति के बारे में आखिर कैसे खड़ा कर दिया 20000 करोड़ का कारोबार।

कैसे खड़ा कर दिया 20000 करोड़ का कारोबार

भारत समेत दुनियाभर में बहुत से ऐसे बिजनेसमैन है, जिनके सक्सेसफुल के पीछे कोई ना कोई कहानी छुपी होती है। वह अपनी लाइफ में स्ट्रगल करते हुए, उस मुकाम पर पहुंच जाते हैं, जहां पर दुनिया उन्हें जानने लगती हैं। हर तरफ उनके चर्चे होने लगते है। लोग उन्हें सलूट करने लगते है। कुछ ऐसे भी बिजनेसमैन होते हैं, जिन्हें सब कुछ विरासत में मिलता है।

लेकिन आज हम एक ऐसी शख्सियत की बात करेंगे, जिसने जमीन से उठकर आसमान को छू लिया। अपनी कड़ी मेहनत से ऐसा मुकाम हासिल कर लिया कि उसकी किस्मत बदल गई।

इस सख्श का एक ऐसा दौर भी था जब इसने अपने बचपन में दूध बेचा और जवानी में अपनी किताबें बेची दी थी। लेकिन आज अपने दमपर विदेश में जाकर 20,000 हजार करोड़ रुपये का कारोबार खड़ा कर दिया।

आखिर कौन है ये सख्श, जिसने विदेश में जाकर 20,000 हजार करोड़ रुपये का कारोबार खड़ा कर दिया?

इस सख्श का नाम रिज़वान साजन है, जो पले तो भारत में ही है और इनका जन्म मुंबई में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। जिन्होंने बहुत सी दिक्कतों का सामना करते हुए अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया और नौकरी करने के लिए विदेश चले गए।

लेकिन जब वह नौकरी करने के लिए विदेश गए थे, तब उनके पास कुछ भी नहीं था। फिर उनकी किस्मत रंग लाई और विदेश में जाकर उन्होंने किस्मत को आजमाया।

मात्र 16 वर्ष की आयु में ही इनके पिता का निधन हो गया था। फिर उसके बाद यह अपने चाचा के साथ साल 1981 में कुवैत चले गए। जहां पर जाकर इन्होंने एक ट्रेनी सेल्समैन के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इनका कारोबार बहुत ही तेजी से आगे बढ़ने पर लगा।

लेकिन इसी दौरान साल 1991 में अरब देशों में एक खाड़ी युद्ध हुआ, जिसके बाद इन्हें मजबूर होकर मुंबई वापस आना पड़ा। फिर उसके बाद एक बार साल 1993 में फिर से कुवैत चले गए और वहां पर इन्होंने डेन्यूब ग्रुप लॉन्च किया, जो कंस्ट्रक्शन मटेरियल, होम डेकोर और रियल एस्टेट डेवलपमेंट और पति कारोबारी का समूह बना।

जिसने अब संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, बहरीन, सऊदी अरब, कतर और भारत समेत दुनियाभर की कंस्ट्रक्शन मैटेरियल कंपनियों में अपने नाम को जोड़ लिया। जिसका बोलबाला आज के समय पूरी दुनिया में हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार रिज़वान साजन की कंपनी की सालाना कमाई लगभग 1.3 बिलियन डॉलर बताई है। एक USA रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने रिजवान साजन की कुल संपत्ति 2.5 बिलियन डॉलर बताई है, जो कि भारतीय रुपयों के अनुसार 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की है।

सम्बंधित लेख

Success Story: उधारी से शुरू की फोटोस्टेट दुकान, अब है 1000 करोड़ की कम्पनी के मालिक

Success Story: “फैक्‍ट्री में मजदूर थे पिता” 4 साल में बेटे ने खड़ा कर दिया करोड़ों का साम्राज्‍य

सिर्फ 10,000 में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, होगी हर महीने छप्पर फाड़ कमाई

गांव या छोटे शहर में शुरू करें ये कम निवेश के बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके