ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकली 2100 पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन?, सैलरी व चयन समेत बड़ी बातें

IDBI Recruitment 2023: यदि आपने ग्रेजुएट किया है और आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो आपके लिए खुश खबर है। आईडीबीआई बैंक ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए जूनियर असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव पदों पर 2100 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ibpsonline.ibps.in/idbiesonov23 पर जाकर किया जा सकता है।

idbi bank recruitment 2023 notification released 2100 vacancy

इस 1800 पदों की वेकेंसी में 1300 वैकेंसी एग्जीक्यूटिव (सेल्स एवं ऑपरेशन) और 800 वैकेंसी जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए है। 324 पद जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए अनारक्षित है। 80 ईडब्ल्यूएस, 216 ओबीसी, 120 एससी, 60 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है।

इसी प्रकार 558 पद एग्जीक्यूटिव के लिए अनारक्षित है। 130 ईडब्ल्यूएस, 326 ओबीसी, 200 एससी, 86 एसटी के लिए आरक्षित है।

आईडीबीआई बैंक द्वारा इस भर्ती के लिए 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं और फीस भुगतान करने के लिए आखिरी दिन भी 6 दिसंबर ही है। यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप बैंक की वेबसाइट idbibank.in परजाकर आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि

  • एग्जीक्यूटिव: 30 दिसंबर 2023
  • जूनियर असिस्टेंट मैनेजर: 31 दिसंबर 2023

उम्र सीमा

उम्र की सीमा कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होना जरूरी है (जन्म 2 नवंबर 1998 से पहले और 1 नवंबर 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए)

ओबीसी वर्ग के लिए 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट है

योग्यता

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर

जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए 60% मार्क्स तक बैचलर डिग्री होना जरूरी है। एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए मार्क्स 55% होना जरूरी है।

एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशन्स

एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशन्स के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना जरूरी है।

नोटिफिकेशन की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 1000 रूपये है। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है (सुचना शुल्क)। भुगतान ऑनलाइन सभी माध्यम से किया जा सकता है।

सैलरी

एग्जीक्यूटिव-सेल्स एंड ऑपरेशन्स

  • 29,000/- रुपये प्रति माह पहले साल
  • दूसरे साल 31,000/- रुपये प्रति माह

जूनियर असिस्टेट मैनेजर

सीटीसी 6.14 लाख से 6.50 लाख (क्लास ए सिटी) के बीच होगी।

चयन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
  • पर्सनल इंटरव्यू और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले बैंक की अधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर विजित करें।
  • इसके बाद Careers>Current Openings>JAM और ESO की भर्ती पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब पोर्टल पर पंजीकरण करके आवेदन करें।
  • अब फॉर्म पूरा भरने के बाद दस्तावेज़ उपलोड करें।
  • अब शुल्क का भुगतान करें फिर फॉर्म प्रिंट कर लें।

नवीनतम लेख

बिजली विभाग में नौकरी पाने का मौका, 74000 रुपये सैलरी, आज ही करें आवेदन

52,699 पदों पर होगी बम्पर भर्ती, जाने यूपी पुलिस भर्ती का बड़ा अपडेट

10वीं पास वालों के लिए निकली सरकारी भर्ती, 10 हजार से भी अधिक पदों पर होगा आवेदन

SSC GD Recruitment 2024: 26000 से भी अधिक पदों पर निकली एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती, आज ही करें आवेदन

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके