Tata Technologies IPO: खुल गया कमाई का जरिया! आज से खुल गया टाटा की कंपनी का आईपीओ

tata technologies ipo: अगर आप अपने पैसों का निवेश करना चाहते है और अच्छा-खासा पैसा कामना चाहते है तो आज आप सभी निवेशकों के लिए खुशखबरी सामने से आ रही है। जिसके चलते टाटा कंपनी ने 20 साल के बाद आज अपना पहला आईपीओ (tata tech ipo) लॉन्च किया है।

आप सभी निवेशक अपने पैसों का निवेश इस आईपीओ में लगा सकते है। तो आइये जानते है टाटा द्वारा लॉन्च किया गया अपना पहला आईपीओ (tata tech ipo) के बारे में।

Tata Technology IPO hindi
Tata Technologies IPO

टाटा ने लॉन्च किया अपना पहला आईपीओ

आप सभी निवेशकों की जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि आज टाटा कंपनी ने अपना पहला आईपीओ (Tata Technologies IPO) लॉन्च किया है। कंपनी ने 5 आईपीओ लॉन्च किया है, जिसमें आप आज से सब्सक्राइब कर सकते है।

टाटा कंपनी ने रॉकिंग डील्स सर्कुलर से लेकर टाटा टेक्नोलोजी, फीडबैंक फाइनेंसियल सर्विसेज, फ्लेयर राइटिंग और गांधार ऑयल रिफाइनरी का आईपीओ शामिल है। अगर आप रिटेल निवेशक है तो आप कम से कम कंपनी के 30 शयेर खरीद सकते है। निवेश करने के लिए आपको लगभग 15 हजार रुपये तक का निवेश करना होगा।

Tata Technologies IPO Details

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा कंपनी अपना आईपीओ निवेशकों के लिए बेहतरीन ऑफर देने के लिए खोला गया है। जिसमें कंपनी का आईपीओ टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 से लेकर अल्फा टीसी होल्डिंग और टाटा मोटर्स को बेच रही है।

जिसके तहत कंपनी ने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50% और रिटेल निवेशकों के लिए 35% तथा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15% हिस्से को रिजर्व में पहले से ही रख दिया है।

टाटा कंपनी ने एंकर निवेशकों से जुटाई इतनी रकम

टाटा कंपनी ने हाल ही में 21 नवंबर को 67 एंकर निवेशकों की मदद से लगभग 791 करोड़ रुपये जुटाये है। जिसे कंपनी प्रति शेयर 500 रुपये के दर से बेच रही है और निवेशक कम से कम 15000 रुपये का निवेश कंपनी के शेयर को खरीदने में कर सकता है।

What Is IPO?

अगर आप एक निवेशक है और अपने पैसों का निवेश शेयर मार्केट में करते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीओ को इंग्लिश में initial public offering कहते है।

जिसमें कोई भी प्राइवेट कंपनी अपने स्टॉक को खुले बाजार में निवेशकों के लिए अपने शेयर बेचती है और निवेशक उस प्राइवेट कंपनी के शेयर को खरीदकर आगे चलकर ऊँचे दामों में बेचकर पैसे कमाते है। कंपनी अपने शेयर को बेचकर इकट्ठा हुए पैसों को वित्तीय योजनाओ को पूरा करने ले लगाती है।

नवीनतम लेख

Success Story: उधारी से शुरू की फोटोस्टेट दुकान, अब है 1000 करोड़ की कम्पनी के मालिक

दूध बेचा, किताबें बेची, आज है परदेश में 20,000 करोड़ का कारोबार, जाने संघर्ष भरी कहानी

गांव या छोटे शहर में शुरू करें ये कम निवेश के बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई

सिर्फ 10,000 में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, होगी हर महीने छप्पर फाड़ कमाई

मेरा नाम अभिषेक मौर्य है और मैं उत्तर प्रदेश वाराणसी का रहने वाला हूं। मैंने हिंदी विषय में B.A की पढ़ाई पूरी की है। मेरे पास पिछले 7 वर्षों का न्यूज़ पोर्टल पर काम करने का अनुभव है और साथ ही साथ कंटेंट राइटिंग का भी काफी अच्छा अनुभव है। अगर आपको हमारा यह पोर्टल अच्छा लगता है, तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने प्रतिक्रिया भी दें।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके