Success Story: “फैक्‍ट्री में मजदूर थे पिता” 4 साल में बेटे ने खड़ा कर दिया करोड़ों का साम्राज्‍य

Success Story: कहते हैं ना कि हुनर हाथ में हो तो झकमार कर पैसा आपके कदमों में गिर जाता है। ऐसी ही एक कहानी जयंती कनानी की है, जिनके हुनर और काबिलियत के साथ-साथ किस्मत ने ऐसा रंग बदला कि उन्हें अर्श से हर्ष तक पहुंचा दिया।

एक दौर था जब उन्हें शादी करने के लिए भी लोन लेना पड़ा। लेकिन किस्मत ऐसी बदली की अब वह करोडों रुपये के मालिक है। आज हम अपने इस आर्टिकल में जयंती कनानी के सक्सेसफुल स्टोरी के बारे में आपको बताएंगे।

factory worker son millionaire success story
Success Story: “फैक्‍ट्री में मजदूर थे पिता” 4 साल में बेटे ने खड़ा कर दिया करोड़ों का साम्राज्‍य

आखिर कौन है जयंती कनानी और कैसे बना एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन?

गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में छोटे से फ्लैट में जयंती कनानी अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके परिवार की हालत इतनी खस्ता थी कि सिर्फ बड़ी ही मुश्किल से घर का खर्चा चलाया जाता था। जयंती कनानी के पिता सूरत के किसी डायमंड कंपनी में मजदूर की नौकरी किया करते थे। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से अपने बेटे जयंती कनानी को पढ़ाया-लिखाया और जैसे तैसे करके उन्हें बी.टेक कंप्यूटर साइंस करवा दी।

जयंती कनानी ने अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए नौकरी करने का फैसला किया। उन्होंने मात्र ₹6000 महीने की सैलरी पर नौकरी करना शुरू किया। यह पैसा इतना नहीं था कि घर का खर्चा सही ढंग से चल सके। इसके लिए जयंती ने कुछ और सोचा और घर से ही छोटा-मोटा काम काम करना शुरु कर दिया।

लेकिन नौकरी और पार्ट टाइम जॉब करने से भी उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव नहीं आया। यहां तक ​​कि उनकी जब शादी हुई, तब उनको लोन तक लेना पड़ा गया। इसी बीच उनकी लाइफ में एक नया मोड़ आया। जहां से जयंती कनानी की किस्मत ही बदल गई और जयंती कनानी ₹6000 मासिक वेतन से 55,000 करोड़ रुपये के मालिक बने।

यह भी पढ़े: दूध बेचा, किताबें बेची, आज है परदेश में 20,000 करोड़ का कारोबार, जाने संघर्ष भरी कहानी

कैसे आया बिजनेस का आइडिया?

जिस कंपनी के जयंती कनानी डाटा एनालिसिस के तौर पर काम करते थे। वहीं से उनका बिजनेस का एक आईडी आया, जहां से उनकी लाइफ बदल गई। इसी कंपनी में उनकी मुलाकात संदीप नैलवाल और अनुराग अर्जुन के साथ हो गई।

फिर क्या था इस तीगड़ी ने मिलकर ऐसी धूम मचा दी कि मानो सभी हैरान रह गए। मात्र 6 साल के अंदर ही इन्होंने 55 हजार करोड़ रुपए की कंपनी को खड़ा कर दिया। साल 2017 में इन्होने पॉलीगॉन कंपनी की शुरुवात की, जिसका नाम मैटिक रखा गया।

इस कंपनी ने इतने कम समय में इतनी ज्यादा तरक्की हासिल कर ली कि इन्हें अमेरिका जैसे बड़े देशों से भी निवेशकों के द्वारा फंडिंग मिलने लगी। जिसमें इन्होंने सा 2022 तक 450 मिलियन डॉलर के आसपास की फंडिंग प्राप्त की।

संबंधित लेख

Success Story: उधारी से शुरू की फोटोस्टेट दुकान, अब है 1000 करोड़ की कम्पनी के मालिक

गांव या छोटे शहर में शुरू करें ये कम निवेश के बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई

सिर्फ 10,000 में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, होगी हर महीने छप्पर फाड़ कमाई

डिजिटल दुनिया में धमाकेदार कमाई: यहां हैं टॉप ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज, जो देंगे लाखो की कमाई

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके