नेहा मेहता विकी, उम्र, परिवार, पति, बॉयफ्रेंड, नेट वर्थ और फोटोज

Neha Mehta Biography in Hindi: नेहा मेहता एक दिक्कत टेलीविजन अभिनेत्री है, जो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” बहुत चर्चित धारावाहिक से लोकप्रिय हुई है। नेहा मेहता वर्तमान समय में प्रमुख टेलीविजन अभिनेत्रियों की सूची में आती है।‌

लोग नेहा मेहता के बारे में जानना चाहते हैं कि नेहा मेहता कौन है?, कहां की रहने वाली है?, उनके जीवन परिचय के बारे में? तो इस आर्टिकल में हम आपको “नेहा मेहता” का जीवन परिचय विस्तार से बताएंगे।

Neha Mehta Biography in Hindi
Image: Neha Mehta Biography in Hindi

वर्तमान समय में नेहा मेहता ने हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया है। फिर भी वह दर्शकों के बीच लोकप्रिय छवि के साथ बरकरार है। बता दें कि उन्होंने “डॉलर बहु” नामक धारावाहिक से वर्ष 2001 में अपने करियर की शुरुआत की थी, जो आज काफी पॉपुलर टेलीविजन अभिनेत्री है।

नेहा मेहता ने अपने टेलीविजन करियर में अनेक सारे टीवी शोज में काम किया है, जो हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे।

नेहा मेहता विकी, उम्र, परिवार, पति, बॉयफ्रेंड, नेट वर्थ और फोटोज | Neha Mehta Wiki, Biography, Net Worth, Income, Age, Family, Husband, Boyfriend, Father and More

नेहा मेहता का संक्षिप्त जीवन परिचय

नामनेहा मेहता
जन्म9 जून 1978
जन्म स्थानपाटन, गुजरात
निवासमुंबई, महाराष्ट्र
कार्यटी. वी. अभिनेत्री
शिक्षासंगीत से पोस्ट ग्रेजुएशन नृत्य से मास्टर परफॉर्मिंग आर्ट्स
धर्महिंदू
कॉलेजमुंबई विश्वविद्यालय
क्षेत्रहिंदी एवं गुजराती धारावाहिक
संपत्ति100 करोड़
Neha Mehta Biography in Hindi

नेहा मेहता का जन्म और परिवार

मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री नेहा मेहता का जन्म 9 जून 1978 को गुजरात में हुआ था। गुजरात के पाटन में जन्मी नेहा मेहता ने अपने प्रत्येक सपने को साकार किया तथा एक मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री के रूप में नाम रोशन किया।

बचपन से ही नेहा मेहता का लगाव अभिनय करने में था।‌ नेहा मेहता बचपन से ही स्कूल के समय थिएटर किया करती थी। नेहा मेहता ने मुंबई विश्वविद्यालय से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की तथा अपने संगीत की रुची को आगे बढ़ते हुए संगीत में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी।

नेहा मेहता की शिक्षा

नेहा मेहता के पिता प्रसिद्ध कवि तथा संगीतकार थे, जिससे वह बचपन से ही फिल्मी माहौल में बड़ी हुई थी। नेहा मेहता ने बचपन से ही एक्टिंग को अपना करियर बनाना शुरू कर दिया तथा संगीत और नृत्य में भाग लेना शुरू किया। नेहा ने अपने संगीत के प्रति रुचि को देखते हुए संगीत के क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करती थी।

नेहा मेहता फिल्मी माहौल में पली-बढ़ी हो रही थी, इसी वजह से उन्होंने आगे चलकर फिल्मी क्षेत्र को ही अपने करियर के तौर पर बढ़ावा दिया और उन्होंने संगीत सीखना और एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने अनेक सारे ऑडिशन दिए जिनमें भी पास भी हुई थी।

नेहा मेहता का अभिनय जीवन

वर्ष 2000 में दिल्ली में आयोजित भगवती प्रोडक्शन द्वारा “स्टार हंट-मल्टी टैलेंट शो” में ऑडिशन के दौरान नेहा मेहता पास हो गई, जिसमें उन्होंने गुजरात की तरफ से नॉमिनेशन करवाया था। इस शो में हिस्सा लेने के साथ ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मी दुनिया से कर दी। तब एक के बाद एक अनेक सारे टेलीविजन धारावाहिक में अपना बेहतरीन अभिनय दिखाया और कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

मुंबई पहुंचने के बाद नेहा मेहता को छोटे-बड़े ऑफर मिले, जिन्हें स्वीकार करते हुए नेहा मेहता अपना बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन किया। नेहा मेहता ने हृदय-त्रिपुटी, तू ही मेरा मौसम, मस्ती-मजे की लाइफ, प्रतिबिंब का परछाई, इस तरह के अनेक छोटे-बड़े नाटकों में अपना अभिनय दिखाकर प्रसिद्धि पाना शुरू कर दिया।

बता दें कि नेहा मेहता हिंदी धारावाहिक के अलावा अनेक सारे गुजराती धारावाहिक में भी काम कर चुकी हैं। अपना जलवा बिखेर चुकी है, बेटर हाफ, ‘जनमो-जनम, ‘प्रेम एक पूजा, इन गुजराती धारावाहिक में भी नेहा मेहता अपना अभिनय दिखा चुकी है।

गुजरात में जन्मी और पली-बढ़ी नेहा मेहता ने मुंबई में अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिक से की, जो आज हिंदी तथा गुजराती टेलीविजन धारावाहिक की मशहूर अभिनेत्री हैं। नेहा मेहता ने हिंदी धारावाहिक “डॉलर बहू” से शुरुआत की थी। यह धारावाहिक काफी पॉपुलर हुआ था।

इसमें नेहा मेहता में वैशाली नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जिसके बाद हर जगह उनकी प्रशंसा होने लगी। उसके बाद स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक में भी नेहा मेहता ने मुख्य किरदार निभा कर अपनी प्रसिद्धि हासिल कर दी।

नेहा मेहता की प्रसिद्धि

हिंदी धारावाहिक में नेहा मेहता की बढ़ती प्रसिद्धि को देखते हुए गुजराती धारावाहिक से भी उन्हें अनेक सारी ऑफर आने लगे, जिसे स्वीकार करते हुए नेहा मेहता ने कुछ गुजराती धारावाहिक में भी काम किया था। नेहा मेहता ने जन हिंदी धारावाहिक में अपना किरदार निभाया था।

जिन हिंदी धारावाहिक में काम किया था, उन सभी धारावाहिक के नाम इस प्रकार है: भाभी, डॉलर बहू, रात होने को है, देस में निकला होगा चाँद, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, वाह वाह क्या बात है इत्यादि धारावाहिक में नेहा मेहता ने अपना अभिनय दिखाया था।

नेहा मेहता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तो वर्ष 2000 में की थी, लेकिन सब टीवी पर प्रसारित होने वाले हास्य धारावाहिक “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” से उन्हें प्रसिद्धि मिली, जिसके बाद पूरे देश भर में लोग उन्हें जानने लगे। इस तरह से नेहा मेहता की टेलीविजन धारावाहिक मे अभिनेत्री के तौर पर लोकप्रियता बढ़ी।

Read Also

नेहा मेहता की संपत्ति

नेहा मेहता ने अपने टेलीविजन धारावाहिक करियर में अभिनय के तौर पर अनेक सारे पैसे कमाए हैं। बता दें कि खासतौर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा हास्य टेलीविजन धारावाहिक में मोटी राशि प्रत्येक एपिसोड के तौर पर वसूलती थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 100 करोड़ हो चुकी है।

FAQ

नेहा मेहता ने किस टेलीविजन धारावाहिक से अपने करियर की शुरुआत की थी?

मशहूर टेलीविजन धारावाहिक अभिनेत्री नेहा मेहता ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत “डॉलर बहु” नामक धारावाहिक से की थी, जिसे आज टेलीविजन धारावाहिक अभिनेत्री के तौर पर देश भर में जाना जाता है।

नेहा मेहता किस टेलीविजन धारावाहिक की वजह से देश भर में जानी जाती हैं?

जिस धारावाहिक की वजह से नेहा मेहता आज पूरे देश भर में टेलीविजन अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती है। वह सब टीवी पर प्रसारित होने वाले हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक से मुख्य किरदार निभा रहे तारक मेहता की पत्नी अंजली मेहता के तौर पर मिली। नेहा मेहता को आज सभी लोग अंजली मेहता के नाम से ही जानते हैं।

नेहा मेहता की कुल संपत्ति कितनी है?

अंजनी मेहता नाम से प्रसिद्ध हुई नेहा मेहता की कुल संपत्ति 100 करोड़ भारतीय रुपए हैं। बता दें कि नेहा मेहता ने अनेक सारे टेलीविजन धारावाहिक में काम किया है, जिससे उन्होंने यह पैसा कमाया है। नेहा मेहता को विशेष तौर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा हास्य टेलीविजन धारावाहिक के तौर पर जाना जाता है, क्योंकि यह धारावाहिक पूरे देश में काफी ज्यादा लोकप्रिय है।

निष्कर्ष

अंजली मेहता नाम से टेलीविजन धारावाहिक अभिनेत्री के तौर पर मशहूर हुई नेहा मेहता गुजरात से निकलकर मुंबई तक का सफर खुद अपने बल पर पूरा किया। नेहा मेहता ने अपने अभिनय से आज पूरे भारत में टेलीविजन धारावाहिक अभिनेत्रियों की सूची में मुख्य स्थान प्राप्त किया है। इसलिए लोग इनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस आर्टिकल में हमने आपको अंजली मेहता यानी नेहा मेहता का जीवन परिचय (Neha Mehta Biography in Hindi) पूरी जानकारी के साथ विस्तार से बता दिया है। इस लेख को पूरा अंत तक पढ़कर आप नेहा मेहता के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। आपके प्रश्न का उत्तर हम जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

Read Also

प्रिया आहूजा विकी, उम्र, परिवार, पति, बॉयफ्रेंड, नेट वर्थ और फोटोज

अनुष्का सेन विकी, उम्र, परिवार, शिक्षा, बॉयफ्रेंड और फोटोज

मोनिका भदोरिया विकी, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, टीवी सीरियल, नेट वर्थ और फोटोज

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके