प्रिया आहूजा विकी, उम्र, परिवार, पति, बॉयफ्रेंड, नेट वर्थ और फोटोज

Priya Ahuja Rajda Biography in Hindi: प्रिया आहूजा की लोकप्रियता तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से बहुत अधिक जानी जाती है। प्रिया आहूजा को मुख्य रूप से रिपोर्टर रीटा श्रीवास्तव रूप में देशभर के सभी लोग जानते हैं। यह वजह से भी ज्यादा इस किरदार की वजह से प्रिया आहूजा को पहचाना जाता है।

Priya Ahuja Rajda Biography in Hindi
Image: Priya Ahuja Rajda Biography in Hindi

प्रिया आहूजा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक में भाग लेने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको प्रिया आहूजा की जीवनी के बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

प्रिया आहूजा विकी, उम्र, परिवार, पति, बॉयफ्रेंड, नेट वर्थ और फोटोज | Priya Ahuja Rajda Wiki, Biography, Net Worth, Income, Age, Family, Husband, Boyfriend, Father and More

प्रिया आहूजा का संक्षिप्त जीवन परिचय

पूरा नामप्रिया आहूजा राजदा
पिता का नामजानकारी नहीं
माता का नामजानकारी नहीं
पति का नाममालव राजदा
जन्म दिनांक16 अक्टूबर 1992
बेटे का नामअरदास राजदा
सबसे पहला सीरियलतारक मेहता का उल्टा चश्मा
करियर की शुरुआतसाल 2008
कमाई₹400000 प्रति महीना
पढ़ाईस्नातक

प्रिया आहूजा का जन्म और परिवार

रिपोर्टर श्रीवास्तव के तौर पर पहचाने जाने वाले प्रिया आहूजा का जन्म 16 अक्टूबर 1992 को हुआ था। इनका जन्म नई दिल्ली भारत में हुआ। प्रिया आहूजा जिन्होंने साल 2011 में मालव राजदा के साथ शादी की। प्रिया आहूजा का एक बच्चा भी है, जिनका नाम अरदास राजदा है।

प्रिया आहूजा हिंदू धर्म से संबंध रखती है। उन्होंने पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम किया है। प्रिया आहूजा ने अपने करियर में सबसे ज्यादा लोकप्रियता तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में रिपोर्टर रीटा श्रीवास्तव के किरदार से हासिल की।

प्रिया आहूजा की शिक्षा

प्रिया आहूजा के शिक्षा की बात करें तो इन्होंने अपने स्कूल की शिक्षा नई दिल्ली से हासिल की और उन्होंने उच्च शिक्षा के तौर पर कॉलेज की डिग्री भी नई दिल्ली से ही हासिल की है।

प्रिया आहूजा का करियर

प्रिया आहूजा का पहला और डेब्यू टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा रहा है। प्रिया आहूजा ने इस सीरियल में साल 2008 में भाग लिया। प्रिया आहूजा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में रिपोर्टर रीटा श्रीवास्तव का किरदार निभाया और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका और बेहतरीन किरदार की वजह से कई पुरस्कार भी जीते हैं।

प्रिया आहूजा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में काम करने के साथ-साथ “हॉन्टेड नाइट्स” और “छज्जे छज्जे का प्यार” इन दोनों सो में भी काम किया है। लेकिन प्रिया आहूजा को सबसे ज्यादा लोकप्रियता तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली।

प्रिया आहूजा की शादीशुदा जिंदगी

प्रिया आहूजा जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के निर्देशक मालव राजदा को पसंद करती थी। जब उन्होंने इस सीरियल में काम करना शुरू किया तब से तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के निर्देशक मालव राजदा को डेट करना शुरू किया।

उसके बाद प्रिया आहूजा ने मालव राजदा से शादी कर ली और अब मालव राजदा और प्रिया आहूजा का एक बेटा अरदास राजदा है।

प्रिया आहूजा के पुरस्कार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में प्रिया आहूजा राजदा को बेस्ट अभिनय का और 3000 एपिसोड में काम करने की वजह से कई तरह से पुरस्कार देकर सम्मानित किया और प्रिया आहूजा को कई अवार्ड भी दिए गए।

Read Also

प्रिया आहूजा की कमाई

रिपोर्टर रीटा श्रीवास्तव उर्फ प्रिया आहूजा के नेटवर्थ की यदि हम बात करें तो प्रिया आहूजा करोड़पतियों की सूची में आती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिया आहूजा के पास कुल संपत्ति करीब दो करोड़ की है और हर महीने की सैलरी ₹400000 है।

प्रिया आहूजा सोशल मीडिया (Priya Ahuja Socia Media)

Priya Ahuja InstagramClick Here
Priya Ahuja FacebookClick Here
Priya Ahuja TwitterClick Here

FAQ

प्रिया आहूजा का सबसे पहला टीवी सीरियल कौन सा रहा?

प्रिया आहूजा ने साल 2018 में अपने डेब्यू टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनय करना शुरू किया था।

प्रिया आहूजा के पति का नाम क्या है?

प्रिया आहूजा के पति का नाम मालूम राजदा है, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में डायरेक्टर की भूमिका निभा चुके हैं।

प्रिया आहूजा का जन्म कब और कहां हुआ?

प्रिया आहूजा का जन्म 16 अक्टूबर 1992 को नई दिल्ली में हुआ था।

निष्कर्ष

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में रिपोर्टर रीटा श्रीवास्तव के रूप में भूमिका निभा चुकी प्रिया आहूजा जिन्होंने यह टीवी सीरियल साल 2010 में छोड़ दिया। उसके 3 साल बाद यानी 2013 में प्रिया आहूजा वापस से तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में काम करने लगी। प्रिया आहूजा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा और उसी वजह से आज प्रिया आहूजा इस मुकाम तक पहुंची है।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको प्रिया आहूजा की जीवनी (Priya Ahuja Rajda Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि किसी व्यक्ति को हमारे इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।

Read Also

श्वेता तिवारी विकी, उम्र, परिवार, पति, करियर, नेट वर्थ और फोटोज

सोनालिका जोशी विकी, उम्र, परिवार, आयु, पति, टीवी सीरियल, नेट वर्थ और फोटोज

मोनिका भदोरिया विकी, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, टीवी सीरियल, नेट वर्थ और फोटोज

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके