ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके

best mileage cars in india under 6 lakh: गाड़ी खरीदना हर किसी का सपना होता है। लेकिन कम बजट में अधिक फीचर्स के चक्कर में कई बार कंप्रोमाइज करना पड़ता है। लेकिन आज के बदलते दौर में ऑटोमोबाइल कंपनी ने भी कम बजट में अधिक माइलेज देने वाली गाड़ियां निकालना शुरू कर दी है, जो एक मिडिल क्लास फैमिली के बजट में रहते हुए सभी फीचरों के साथ लैस होती है।

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही गाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत मात्र ₹6 लाख रुपए (best mileage cars in india under 6 lakhs) है। लेकिन इन गाड़ियों के फीचर्स और क्षमता को जानकर आप हो जाएंगे हैरान?

Highest Mileage Car Under 6 Lakh

Hyundai i10

हुंडई i10 मार्केट में सबसे ज्यादा किफायती कम बजट वाली कार है, जो एक मिडिल क्लास फैमिली के भी बजट में आती है। इसकी शुरूआती कीमत 5.84 लाख रुपए बताई जाती है।

यह एक पेट्रोल निर्मित इंजन है, जो 1 लीटर पैट्रोल में लगभग 19.2 किलोमीटर का सफर तय कर लेती है। अगर आप हुंडई i10 में CNG में लेते हैं, तो आपको इसका माइलेज 28 किलोमीटर तक देखने को मिल सकता है।

Hyundai i10
Hyundai i10

Renault Kwid

Renault Kwid अपने शानदार लुक के साथ भारतीय मार्केट में भरोसे के साथ दौड़ती है। इस कार की माइलेज की क्षमता इस प्रकार है कि यह एक लिटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर तक चलती है, जो कि एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए किफायती साबित होती है।

इसकी एक्स शोरूम प्राइस 4.70 लाख रुपए बताई जाती है, जो कि एक आम फैमिली के बजट पैक के अंतर्गत आ जाती है और इसे चलाकर अपना सफर सुहाना बना सकता है।

Renault Kwid
Renault Kwid

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10 की सालों से भारतीय लोगों की पहली पसंद रही है। क्योंकि इस कार की कीमत एक मिडिल क्लास फैमिली के बजट में आती है, जो कि मात्र 3.99 लाख रुपये के आसपास बताई जाती है।

इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस मॉडल वाली कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट में इस कार को निर्मित किया है। एक लीटर पेट्रोल में इस कार की माइलेज क्षमता 24.39 किलोमीटर बताई जाती है। वहीं सीएनजी में इसकी माइलेज क्षमता 33.85 किलोमीटर तक बढ़ जाती है, जो कि एक मिडिल क्लास फैमिली के बजट के अनुकूल रहती है।

Maruti Suzuki Alto K10
Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Celerio

भारतीय मार्केट में मौजूद मारुति सिलेरियो का लुक बेहद ही शानदार और अच्छा खुला स्पेस वाली कार है, जो अपने दो वेरिएटर पेट्रोल और सीएनजी इंजन पर चलती है।

जिसकी पेट्रोल माइलेज 25.24 किलोमीटर की है और सीएनजी से इसकी माइलेज 35 किलोमीटर की है। जिसकी विफयती कीमत मात्रा 5.37 लाख रुपए से शूरू हो जाती है। अगर आप भी कोई शानदार कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज ही इस शानदार कार को बुक कर सकते है।

Maruti Celerio
Maruti Celerio

सम्बंधित लेख

नए लुक में धूम मचाएगी Renault Duster 2024, क्रेटा और सेल्टोस का टाइम ओवर! देखें फीचर्स, डिज़ाइन और कीमत

ये कार खरीदों एक साल फ्री पेट्रोल पाओ, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस बेनिफिट भी फ्री, जाने कीमत

महिंद्रा की नई EV हुई लॉन्च! लुक में Tesla से भी कई गुना आगे, जाने फीचर्स और कीमत

देश के टॉप रेंज देने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बार-बार चार्ज का लफड़ा खत्म!

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके