सर्दियों में सुबह स्टार्ट नहीं हो रही बाइक! तो अपनाएं ये टिप्स, एक झटके में चालू होगी बाइक

अक्सर देखा गया है कि सर्दियों के मौसम के समय बाइक को स्टार्ट करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद भी अक्सर कहीं बार बाइक स्टार्ट नहीं होती और हम बाइक को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ मारते ही रह जाते है, जिससे बाइक का खराब होने का खतरा मंडराता रहता है।

लेकिन अब आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। क्यूंकि आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सर्दियों के मौसम में अपनी बाइक को आसानी से स्टार्ट कर सकते है और बाइक को खराब होने से बचा सकते है।

tips to start bike in morning cold winter day
tips to start bike in morning cold winter day

अब सर्दियों के मौसम में बाइक होंगी तुरंत स्टार्ट, अपनाये ये आसान से उपाय

अक्सर देखा गया है कि सर्दियों के मौसम के समय कहीं बार बाइक की बैटरी खराब हो जाती है। क्यूंकि सर्दियों के मौसम में बाइक की बैटरी में ओंस का पानी चला जाता है, जिससे बैटरी के खराब होने का खतरा रहता है।

इसलिए हो सके तो सर्दियों के मौसम के समय अपनी बाइक की बैटरी एक बार किसी मैकेनिक से चैक जरूर करवा लीजिए। अगर बाइक की बैटरी खराब है तो आप उसे तुरंत बदलवा लीजिए, जिसके बाद आपकी बाइक तुरंत स्टार्ट हो जायेगी।

ठंड के मौसम के समय सुबह-सुबह बाइक को स्टार्ट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार हम बाइक को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ मारते हैं। लेकिन सेल्फ मारने के बावजूद भी अक्सर हमारी बाइक स्टार्ट नहीं होती है और बार-बार बाइक से सेल्फ मारने से बाइक खराब होने का खतरा भी रहता है।

अगर आपको इन सब परेशानियों से छुटकारा पाना है, तो आपको इसके लिए सर्दियों के मौसम के समय पेट्रोल नॉब को ऑफ से ऑन करके देख लेना है या फिर आप आरईएस में भी इसे बदल सकते है। जिसके बाद आपकी बाइक तुरंत स्टार्ट हो जायेगी।

सर्दियों के मौसम में बाइक का ना स्टार्ट होने का मुख्य कारण पेट्रोल की कमी भी हो सकती है। क्यूंकि सर्दियों के मौसम में बाइक के पट्रोल की टंकी में पानी की बुँदे चली जाती है, जिससे बाइक के इंजन तक को नुकसान हो सकता है।

इसलिए हो सके तो सर्दियों के मौसम में जब भी आप अपनी बाइक को स्टार्ट करें, तो सबसे पहले आप अपनी बाइक की पेट्रोल की टंकी अवश्य देख ले। अगर आपकी बाइक के पेट्रोल की टंकी में पेट्रोल कम है तो अपनी बाइक की पेट्रोल की टंकी को सर्दियों के समय हमेशा फुल रखे।

सम्बंधित लेख

दुनिया का सबसे ठंडा शहर, तापमान -50 डिग्री, खून जमे जितनी पड़ती है ठंड

जाने कौन होता है भारत के सभी IAS अधिकारियों का बॉस, किसे देते हैं रिपोर्ट?

ऐसा मुस्लिम देश जहां घर की दीवारों पर टंगी होती है पत्नी की तस्वीर, लेकिन नहीं है वोट देने का अधिकार

देश के टॉप रेंज देने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बार-बार चार्ज का लफड़ा खत्म!

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके