गटर में उतरे अरबपति बिल गेट्स, वजह कर देगी हैरान, देखें पूरा विडियो

सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि अमेरिका के अरबपति बिल गेट्स सीवर में जाते दिखाई दे रहे हैं। यह विडियो देखने के बाद हर किसी के मन सिर्फ एक ही सवाल आ रहा हैं कि इतने अमीर होने के बावजूद भी ऐसी क्या जरूरत पड़ी, जो बिल गेट्स को गटर में जाना पड़ा।

यह विडियो bill gates ने खुद ही 19 नवंबर टॉयलेट डे के दिन पोस्ट किया है, जिसमें वह ब्रुसेल्स में सीवर संग्रहालय देखने के लिए सीवर में उतरे थे। आगे विडियो में सीवेज सिस्टम के पीछे छिपे इतिहास की जानकारी लेते देखा जा सकता है।

billionaire bill gates went down sewer world toilet day video

विडियो में गेट्स शहर के वाटर वेस्ट सिस्टम के बारे में जानने की कोशिश करते दिख रहे हैं। विडियो में गेट्स सीवर के अंदर वैज्ञानिकों से भी मिलते दिख रहे हैं। यह शहर के कचरे को प्रॉसेस करने का यह सीवरों और ट्रीटमेंट प्लांट्स का 200 मील लंबा नेटवर्क है।

गेट्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मैंने इस साल वर्ल्ड टॉयलेट डे पर ब्रुसेल्स के सीवेज सिस्टम के छिपे इतिहास को जानना चाहा। साथ ही ग्लोबल हेल्थ में वेस्ट वाटर के रोल को समझने का प्रयास किया।’

नदी में सीवेज का पानी बहाने से फैला था हैजा

पोस्ट में आगे कहा गया, ‘मैंने ब्रुसेल्स के अंडरग्राउंड म्यूजियम से काफी कुछ अनुभव हासिल किए। शहर के वाटर वेस्ट सिस्टम के इतिहास का दस्तावेजीकरण। 1800 के दशक में सीवेज का गंदा पानी शहर की सेने नदी में बहा दिया जाता था। इससे भयानक हैजा की महामारी फैली थी। आज सीवर और ट्रीटमेंट प्लांट का 200 मील लंबा नेटवर्क है जो शहर के कचरे को प्रॉसेस करता है।’

गेट्स स्वच्छता को लेकर काफी जागरूक रहते हैं और जागरूकता बढ़ाने के लिए भी सक्रीय दिखते है। 2015 में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें मल कीचड़ से पीने योग्य पानी बनाने के प्लांट लगाये गये। ऐसे ही कई अन्य साफ़-सफाई के आयोजन में गेट्स को कई बार देखा जा चुका है।

नवीनतम लेख

ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये

दुनिया का सबसे ठंडा शहर, तापमान -50 डिग्री, खून जमे जितनी पड़ती है ठंड

जाने कौन होता है भारत के सभी IAS अधिकारियों का बॉस, किसे देते हैं रिपोर्ट?

ऐसा मुस्लिम देश जहां घर की दीवारों पर टंगी होती है पत्नी की तस्वीर, लेकिन नहीं है वोट देने का अधिकार

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके