ये कार खरीदों एक साल फ्री पेट्रोल पाओ, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस बेनिफिट भी फ्री, जाने कीमत

ऑटोमोबाइल सेक्टर बहुत ही तेजी से नए-नए कार ब्रांड को लॉन्च कर रही है, जिसको लेकर कंपनी भी अपनी कारों में नई फीचर्स और सुविधाओं से लैस कारें मार्केट में उतार रही है। कुछ ऐसी कंपनीयां है, जो अपनी कारों के साथ खास तरह के ऑफर कस्टमर को प्रोवाइड कर रहे हैं।

अगर आप भी एक नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए फ्रांस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Citroen अपनी दो कारों को लॉन्च कर रही है। C3 Hatchback और C3 Aircross SUV। तो आईए जानते हैं इस खास कार की फीचर्स और कीमतों के बारे में।

C3 Aircross SUV
C3 Aircross SUV

Citroen फ्रांस मैन्युफैक्चरिंग किस मॉडल को नए साल में लॉन्च कर सकती है?

कंपनी अपनी नये मॉडल C3X क्रॉसओवर सेडान आने वाले साल में लॉन्च करने के लिए कमर कस ली है, जिसके लिए फ्रांस की कंपनी ने अपने सभी पुराने स्टॉक को क्लीयरेंस देने के लिए कस्टमर को खास ऑफर के तहत भारी छूट दे रही है।

C3 Aircross SUV
C3 Aircross SUV

इस खास ऑफर के तहत कंपनी अपने कस्टमर को बेनिफिट और कीमतों में छूट देने का विचार कर रही है। सूत्रों का मानना है कि कंपनी के इस कदम से भारतीय मार्केट में उनकी कारों की बिक्री तेजी से बढ़ेगी। इसी सोच के तहत कंपनी ने यह निर्णय लिया है।

Citroen कंपनी के खास ऑफर और बेनिफिट्स

Citroen फ्रांस मैन्युफैक्चरिंग अपने सी-क्यूब्ड प्रोग्राम के तहत अपने दोनों मॉडल C3 Hatchback और C3 Aircross SUV पर अपने कस्टमर को खास ऑफर प्रोवाइड कर रही है। कंपनी इन दोनों मॉडलों पर 1.5 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है।

C3 Aircross SUV
C3 Aircross SUV

इसके अलावा कंपनी कस्टमर को फ्री फ्यूल का भी ऑफर प्रोवाइड करवा रही है। कंपनी इस ऑफर के तहत कस्टमर को 5 साल का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस बेनिफिट फ्री में दे रही है। यह सारे ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक वैलिड रहेंगे।

अगर आप भी इन ऑफरों का बेनिफिट उठाना चाहते हैं, तो आप जल्दी से Citroen कंपनी की मॉड्यूल प्रोग्राम से बनी हुई। इन दोनों मॉडलों में से किसी एक को खरीद सकते हैं और ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े: ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके

C3 Hatchback और C3 Aircross SUV Price

कंपनी ने खास ऑफरों के तहत अपने दोनों कारों के मॉडलों की कीमतों में भी कुछ बदलाव किया है, जो कि इस प्रकार है:

C3 Hatchback कार की कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से 6.12 लाख रुपये से लेकर 8.92 लाख रुपये है। एक्स शोरूम प्राइस बताया जा रहा है। वहीं Citroen C3 Aircross SUV कीमत का एक्स-शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.54 लाख रुपये तक बताया जा रहा है।

सम्बंधित लेख

नए लुक में धूम मचाएगी Renault Duster 2024, क्रेटा और सेल्टोस का टाइम ओवर! देखें फीचर्स, डिज़ाइन और कीमत

सर्दियों में सुबह स्टार्ट नहीं हो रही बाइक! तो अपनाएं ये टिप्स, एक झटके में चालू होगी बाइक

महिंद्रा की नई EV हुई लॉन्च! लुक में Tesla से भी कई गुना आगे, जाने फीचर्स और कीमत

देश के टॉप रेंज देने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बार-बार चार्ज का लफड़ा खत्म!

मेरा नाम अभिषेक मौर्य है और मैं उत्तर प्रदेश वाराणसी का रहने वाला हूं। मैंने हिंदी विषय में B.A की पढ़ाई पूरी की है। मेरे पास पिछले 7 वर्षों का न्यूज़ पोर्टल पर काम करने का अनुभव है और साथ ही साथ कंटेंट राइटिंग का भी काफी अच्छा अनुभव है। अगर आपको हमारा यह पोर्टल अच्छा लगता है, तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने प्रतिक्रिया भी दें।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके