महिंद्रा की नई EV हुई लॉन्च! लुक में Tesla से भी कई गुना आगे, जाने फीचर्स और कीमत

Mahindra Electric Car XUV400 Price: जब से कार सेक्टर में इलेक्ट्रिक कार का प्रचलन अधिक हुआ हुआ है, तब से लोगों का क्रेज इलेक्ट्रिकल व्हीकल की तरफ बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच महिंद्रा भी पीछे कहां रहने वाली है। महिंद्रा ने भी अपनी इलेक्ट्रिकल कार XUV400 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

Mahindra Electric Car XUV400 Price
Mahindra Electric Car XUV400 Price

यह इलेक्ट्रिकल कार कुछ ज्यादा खास धमाल नहीं कर पाई है। लेकिन इस इलेक्ट्रिकल कार की वजह से महिंद्रा को इलेक्ट्रिकल सेक्टर में एक नया स्टार्टअप सा मिल गया है, जिसको लेकर अब महिंद्रा नई ईवीएस वेरिएंट इलेक्ट्रिकल कारों को लॉन्च करने की बात कर रही है। इसके साथ ही XUV 400 में भी नए फीचर्स और बदलाव किया जाएंगे, तो आईए जानते उन बदला के बारे में।

Mahindra Born Electrical Car

आने वाले समय में महिंद्रा वार्न इलेक्ट्रिकल विंग्स ऐसी तीन फीचर लिस्ट कारों पर निरंतर काम कर रही है, जिसका लुक और माइलेज और भी शानदार रहने वाला है। कंपनी की तरफ से आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इलेक्ट्रिकल्स कारों की तस्वीरें इत्यादि लीक होती रही है, जो कि चर्चा का विषय बनती रहती है कि महिंद्र इन कारों को कब लॉन्च करेगी? बहुत ही जल्द महिंद्रा विंग्स इन थ्री लिस्टेड फीचर कारों पर नए वेरिएंट के साथ मार्केट में तहलका मचाने आने वाली है।

कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार साल 2025-26 तक फ्यूचर लिस्ट इलेक्ट्रिकल कारों को बेहतरीन लुक और मॉडल के साथ भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। ऐसे में कंपनी में अपनी तरफ से XUV 400 को लेकर एक बार फिर से बयान जारी किया है कि कंपनी इस कार को नए शानदार लुक के साथ नए फीचर्स के साथ एक बार फिर से भारतीय मार्केट में लेकर आएगी।

XUV400 Mahindra EV का न्यू वर्जन

महिंद्रा की नई EV को लेकर कंपनी के कुछ खास लोगों ने जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी अपनी पुरानी XUV400 को नई लुक में जारी कर सकती है, जिसमें वह कुछ शानदार फीचर्स और इसके लुक में बदलाव कर सकती है।

इसके साथ ही इसकी कीमतों में कटौती करने के चक्कर में कुछ फीचर्स को हटा भी सकती है। जैसे कि फास्ट चार्जिंग के फीचर्स को ऐसा कंपनी के खास लोगों की तरफ से बताया जा रहा है।

इसके अलावा कंपनी का कहना है कि इसमें 45 किलोवाट तक लिथियम आयन की बैटरी पैकेज दी जाएगी, जिसको चार्ज करने की क्षमता 5 से लेकर 8 घंटे तक होगी। एक बार इसे फुल चार्ज किया जाए तो इसे 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Mahindra XUV400 EV Price

कंपनी की तरफ से बताया जा रहा है कि नई महिंद्रा ईवीएस की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक रहने वाली है, जो कि इसके माइलेज और क्षमता के अनुकूल होगी। ऐसा सूत्रों के हवाले से ऐसा माना जा रहा है कि महिंद्रा नई ईवीएस का लुक और माइलेज टेस्ला को टक्कर दे सकता है।

सम्बंधित लेख

नए लुक में धूम मचाएगी Renault Duster 2024, क्रेटा और सेल्टोस का टाइम ओवर! देखें फीचर्स, डिज़ाइन और कीमत

ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके

ये कार खरीदों एक साल फ्री पेट्रोल पाओ, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस बेनिफिट भी फ्री, जाने कीमत

मेरा नाम अभिषेक मौर्य है और मैं उत्तर प्रदेश वाराणसी का रहने वाला हूं। मैंने हिंदी विषय में B.A की पढ़ाई पूरी की है। मेरे पास पिछले 7 वर्षों का न्यूज़ पोर्टल पर काम करने का अनुभव है और साथ ही साथ कंटेंट राइटिंग का भी काफी अच्छा अनुभव है। अगर आपको हमारा यह पोर्टल अच्छा लगता है, तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने प्रतिक्रिया भी दें।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके