ये ऐप्स और गेम्स है बेस्ट, गूगल ने जारी की 2023 की लिस्ट

Google Play Best of 2023: स्मार्ट एंड्रॉयड फोन में जितने भी ऐप इस्तेमाल होते हैं, वह सभी गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड किए जाते हैं। गूगल प्ले स्टोर इन सभी ऐप को अलग-अलग रेटिंग के आधार पर ऊपर से नीचे तक एक लिस्ट के तहत रेटिंग देता है। इसके बाद जिसकी रेटिंग अच्छी होती है, वह टॉप की लिस्ट पर बना रहता है।

Google Play Best apps and games in india 2023
Google Play Best apps and games in india 2023

आज के अपने इस आर्टिकल में हम गूगल प्ले बेस्ट एप 2023 (Google Play Best of 2023) से संबंधित एक लिस्ट को प्रसारित करेंगे और यह भी बताएंगे कि किस ऐप को कौन सा अवार्ड मिला है? इन सब की जानकारी के लिए आप हमारी आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Google Play Best App 2023 से संबंधित जानकारी

गूगल प्ले पर हर साल एक एनुअल लिस्ट तैयार की जाती है, जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के एप होते हैं। इन एप को उनकी रेटिंग के हिसाब से टॉप लिस्टेड किया जाता है। हाल ही में गूगल ने गुरुवार यानी की 30 नवंबर को एक लिस्ट को शेयर की है, जिसमें भारत में जितने भी अलग-अलग कैटेगरी के गेम्स और एप्स टॉप पर रहे हैं, उनकी एक लिस्ट शेयर की गई है।

इस लिस्ट को यूजर्स की पर्सनल ग्रोथ, सेल्फ केयर ओर मेंटल हेल्थ तथा ऑनलाइन शॉपिंग के आधार पर फोकस रखकर लिस्टेड किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि कई डेवलपर्स AI के फीचरों को एप में जोड़कर दे रहे हैं।

Top List App In Google Play

गूगल प्ले लिस्ट में टॉप एप की लिस्ट में कुछ ऐप्स को रखा गया है, जो कि इस प्रकार है। इनमें टॉप लिस्ट में SwiftChat, Stimuler और Level SuperMind जैसे ऐप्स को शामिल किये गए हैं। इन ऐप्स को Google Play Best of 2023 की टॉप लिस्ट में शामिल किया गया है, जो कि बेहतरीन ऐप में से एक माने गए हैं।

इसके साथ ही कुछ गेम ऐप भी है, जिन्हें टॉप लिस्ट में रखा गया है। जैसे कि Call Of Dragon, Road to Valor Empire और Undawn इत्यादि को टॉप लिस्ट में शामिल किया गया है। यह ऐप भारत की टॉप लिस्ट में आते हैं।

Award App In Google Play

इसके अलावा कुछ बेहतरीन ऐप ऐसे हैं, जिनको गूगल बेस्ट एप की तरफ से AI अवार्ड भी दिया गया है। जिनमें SwiftChat, Stimuler और Level SuperMind जैसे बेहतरीन ऐप है, जिन्हें AI की तरफ से बेस्ट अवार्ड भी दिया गया है। इन्हें गूगल ऐप प्ले लिस्ट 2023 के तहत लिस्टेड किया गया है।

यह एप को भारत में सर्वाधिक रेटिंग के आधार पर लिस्टेड किया गया है। क्योंकि इन एप को भारत में अत्यधिक डाउनलोड किया गया है और स्मार्टफोन में इनका इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें दर्शकों का खूब समर्थन मिला है।

Best Games App Google Play Best 2023

भारत में ऐसे सर्वाधिक इस्तेमाल हुए गेमिंग एप है, जिनको गूगल प्ले लिस्ट के आधार पर लिस्टेड किया गया है। जिनमें Call Of Dragon, Road to Valor Empire और Undawn को शामिल किया गया है।

यद्यपि Best App Indies एप की बात करें तो Ascension और Vampire Survivors, Block Heads Duel Puzzle Games, Kurukshetra इत्यादि प्रकार के है। इन सभी गेम्स एप को भारत में बहुत से यूजर्स ने डाउनलोड करके इस्तेमाल किया है।

Threads ऐप को गूगल लिस्ट में फनी एप की लिस्ट में रखा गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को टक्कर देने के लिए META ने Threads ऐप को लॉन्च किया था। इसके साथ Pepul और कॉमिक ऐप Dashtoon को भी गूगल प्ले की लिस्ट में खास जगह दी गई है।

सम्बंधित लेख

WhatsApp में आ रहा है ये नया फीचर, अब चैट में ही दिखेगी यूजर की नई जानकारी

ये भूल मत करना! फ़ोन में डाउनलोड कर लिया ये एप्प तो बैंक अकाउंट हो जायेगा साफ़

मेरा नाम अभिषेक मौर्य है और मैं उत्तर प्रदेश वाराणसी का रहने वाला हूं। मैंने हिंदी विषय में B.A की पढ़ाई पूरी की है। मेरे पास पिछले 7 वर्षों का न्यूज़ पोर्टल पर काम करने का अनुभव है और साथ ही साथ कंटेंट राइटिंग का भी काफी अच्छा अनुभव है। अगर आपको हमारा यह पोर्टल अच्छा लगता है, तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने प्रतिक्रिया भी दें।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके