WhatsApp में आ रहा है ये नया फीचर, अब चैट में ही दिखेगी यूजर की नई जानकारी

अगर आप भी एंड्रॉयड हैंडसेट का इस्तेमाल करते हैं और उसमें व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद ही हम रहने वाला है।

आज के अपने इस आर्टिकल में हम व्हाट्सएप पर आए न्यू चैट फीचरों के बारे में आपको जानकारी देंगे, जिसको जानकर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाएगा। इसके लिए आपको हमारा जी आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।

WhatsApp क्या है?

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो आप व्हाट्सएप के बारे में जानकारी रखते होंगे। व्हाट्सएप पर एक ऐसा फीचर है, जिसमें हम अपने रिश्तेदार से लेकर फ्रेंड सर्कल या फिर किसी भी व्यक्ति के साथ चैट कर सकते हैं यानी कि बात कर सकते या और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इसके अलावा हम व्हाट्सएप के माध्यम से किसी को भी ऑडियो कॉल कर सकते हैं।

whatsapps new feature
whatsapps new feature

WhatsApp का नया चैट फीचर्स क्या है?

व्हाट्सएप एप्प पर आपने बहुत से ऐसे फीचर्स देखे होंगे, जिसका इस्तेमाल आज के दौर में हो रहा है। लेकिन अब कंपनी की तरफ से यह अपडेट निकलकर सामने से आ रही है कि कंपनी एक ऐसे चैट फीचर पर काम कर रही है, जिसमें चैट करते समय यूजर का पूरा डाटा अवेलेबल होगा।

अगर यूजर व्हाट्सएप को ऑफ भी रहता है, तब भी उसकी प्रोफाइल के साथ उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी। ऐसे फीचर को कंपनी के द्वारा डेवलप किया जा रहा है, जिसकी जानकारी WABetaInfo ने X (पहले ट्विटर) ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी थी।

एंड्रॉयड हैंडसेट के वॉट्सऐप बीटा 2.23.25.11 अपडेट के फीचर में खास बात यह है कि जब भी आप किसी यूजर के साथ चैट करते हैं। तब आप उसके प्रोफाइल फोटो के साथ उस यूजर का स्टेटस भी देख सकते है। इसके अलावा उसकी जानकारी भी आपको दिखाई देगी।

आईफोन चलाने वालो के लिए है बेहद ही खास है व्हाट्सएप का नया फीचर्स

आईफोन चलने वाले हैंडसेट यूजर के लिए व्हाट्सएप फिचर्स को इस तरह से डेवलप किया जा रहा है कि उसमें उन्हें मोबाइल नंबर की जगह ईमेल आईडी से लॉगिन करने का ऑप्शन दिया जाएगा। अगर यूजर अपने सिक्स अंकों के कोड को भूल भी जाते हैं, तब वह उस कोड को ईमेल के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

कंपनी की तरफ से अभी तक इस पर कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से यह जरूर बताया गया है कि यह फीचर कंपनी की तरफ से डेवलप किया जा रहा है, जिसकी काफी स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस समय वायरल हो रही है।

सम्बंधित लेख

ये ऐप्स और गेम्स है बेस्ट, गूगल ने जारी की 2023 की लिस्ट

ये भूल मत करना! फ़ोन में डाउनलोड कर लिया ये एप्प तो बैंक अकाउंट हो जायेगा साफ़

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके