होंडा 2030 तक दुनिया भर में करेगी 30 नई Electric Bikes लॉन्च, हजारों करोड़ का होगा निवेश

नये दौर में जब से इलेक्ट्रिकल वाहनों की तरफ सबकी रुचि बढ़ती चली जा रही है, ऐसे में कोई भी कंपनी इस नए दौर में पीछे नहीं रहना चाहती। इसी को लेकर होंडा कंपनी ने भी अपनी तरफ से यह बयान जारी किया है कि वह साल 2030 तक दुनियाभर में 30 नए इलेक्ट्रिकल मोटरसाइकिलों को दुनिया के सामने पेश करेगी।

honda plans 30 electric bike models by 2030

जिसमें नए-नए फीचर्स और ऐसे बदलाव होंगे, जिसे देखकर हर कोई दंग सा रह जाएगा। आईए जानते हैं क्या है होंडा कंपनी की योजना? कैसे वह इलेक्ट्रिकल मोटरसाइकिलों के मॉडलों को तैयार करेगी?

क्या है होंडा कंपनी की योजना?

होंडा कंपनी ने एक ऐसी योजना बनाई है, जिसके तहत वह काम करके आने वाले समय में 30 ऐसी नई इलेक्ट्रिकल मोटरसाइकिल के मॉडल को तैयार करेगी, जो बेहद ही नये फीचरों से लैस होगी। इसके लिए कंपनी अपने इलेक्ट्रिकल मोटरसाइकिल प्लांट के तहत 3.4 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है।

इसके साथ ही साल 2027 के आसपास कंपनी इलेक्ट्रिकल मोटर वाहन का एक ग्लोबल लेवल पर प्लाट भी शुरू करेगी। यह एक नई टेक्नोलॉजी से लैस होगा, जिसमें असेंबल करने वाले पार्ट्स की आसेंबली में 40% तक की कमी आ जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने अपने सालाना यूनिट की बिक्री में भी 40 लाख तक की बढ़ोतरी की है।

कैसे वह इलेक्ट्रिकल मोटरसाइकिलों के मॉडलों को तैयार करेगी?

होंडा कंपनी ने एक खास तरह का लक्ष्य तैयार किया है। जिसके तहत इलेक्ट्रिकल मोटरसाइकिल के मॉडलों को तैयार करेगी, जिसमें नए तरह के हर फीचर्स होंगे। जैसे कि लिथियम आयन बैटरी होगी से लेकर बैटरी बैकअप होगा। इसके साथ ही फास्ट चार्ज करने की क्षमता भी आपको इन इलेक्ट्रिकल मोटरसाइकिल में देखने को मिलेगी।

दाइकी मिहारा जो कि होंडा मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिफिकेशन डेवलपमेंट डिवीजन के हेड है। इनका कहना है कि होंडा कंपनी प्रोडक्शन हर एक बारीक पहलू पर नजर रख रही है और उस पर काम कर रही है। दाइक मेहरा का कहना है कि कंपनी एक खास तरह के लक्ष्य को साथ लेकर चल रही है।

जिसमें ऐसे मॉडलों को विकसित करना है, जो बेहद ही सस्ते हो। इलेक्ट्रिकल मोटरसाइकिल के मॉडलों को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा, जो दक्षिण पूर्व एशियाई और भारत की सड़कों पर दौड़ सके।

कंपनी लिथियम फेरो-फॉस्फेट बैटरी को बनाने का काम भी कर रही है। जिसके बाद कंपनी के पास बहुत से ऐसे विकल्प होंगे, जिनमें में बैटरी को चुन सकते हैं। इसका इस्तेमाल कंपनी आने वाले साल 2025 तक करेगी। इसके साथ ही कंपनी उच्च एनर्जी डेंसिटी वाली बैटरियों पर भी कार्य कर रही है। इसके बाद इलेक्ट्रिकल मोटरसाइकिलों की कीमतों में काफी हद तक कमी आ जाएगी।

सम्बंधित लेख

नए लुक में धूम मचाएगी Renault Duster 2024, क्रेटा और सेल्टोस का टाइम ओवर! देखें फीचर्स, डिज़ाइन और कीमत

देश के टॉप रेंज देने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बार-बार चार्ज का लफड़ा खत्म!

55,000 हजार में 100km दौड़ेगा ये खूबसूरत इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने फीचर्स

जल्द लॉन्च होगा Ather Family Electric Scooter, Ola-Bajaj को कहें बाय, जाने खासियत और कीमत

सबसे सस्ती Electric Bike लॉन्च, फुल चार्ज में दौड़ेगी 171km, फीचर्स अपाचे-पल्सर भी फेल, Splendor की उल्टी गिनती शुरू

मेरा नाम अभिषेक मौर्य है और मैं उत्तर प्रदेश वाराणसी का रहने वाला हूं। मैंने हिंदी विषय में B.A की पढ़ाई पूरी की है। मेरे पास पिछले 7 वर्षों का न्यूज़ पोर्टल पर काम करने का अनुभव है और साथ ही साथ कंटेंट राइटिंग का भी काफी अच्छा अनुभव है। अगर आपको हमारा यह पोर्टल अच्छा लगता है, तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपने प्रतिक्रिया भी दें।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके