ये भूल मत करना! फ़ोन में डाउनलोड कर लिया ये एप्प तो बैंक अकाउंट हो जायेगा साफ़

आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी इतनी ज्यादा हो चुकी है कि कब आपके बैंक अकाउंट से बैलेंस उड़ जाए? आपको इसकी भनक तक भी नहीं लगेगी। कई बार तो ऐसा होता है कि जालसाज ऐसी साजिश रचते हैं कि आप खुद अपने पैसे उनको लुटा देते हो।

लेकिन आजकल मार्केट में ऐसे एप्लीकेशन आ चुके हैं, अगर आपने उन्हें अपने फोन पर डाउनलोड भी कर लिया तो उससे भी आपके बैंक अकाउंट का बैलेंस सफाचट हो जाएगा।

never download these apps
never download these apps

इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल ऐसे ही एप्लीकेशन के ऊपर आधारित है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बैंक अकाउंट साफ ना हो, तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

भूलकर भी हर एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की गलती ना करें

जब से दुनियाभर में इंटरनेट सोर्सेस अत्यधिक हो गए हैं, तब से हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगा है। अक्सर आप हर डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए किसी न किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। यह एप्लीकेशन आपकी सहायता भी करती है और कुछ एप्लीकेशन आपको बर्बाद भी कर सकती है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि अगर आप अपने स्मार्टफोन में किसी एप्लीकेशन पर इंटरनेट यानी कि इंटरटेनमेंट होने के लिए कुछ हास्य चुटकुले या वीडियो देख रहे हैं, तो उसे देखने के दौरान उस वीडियो के ऊपर कुछ छोटी ऐड आनी शुरू हो जाती है। कुछ ऐसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन होती है, जो उस वीडियो पर ऐड के माध्यम से आ जाती है।

आप गलती से उन ऐड पर अगर क्लिक कर देते हैं, तो आपका फोन ऑटोमेटेकली हैंग हो जाएगा यानी कि आपका फोन तो आपके पास रहेगा लेकिन उसका सारा कंट्रोल उस थर्ड पार्टी एप्प की मदद से दूसरे के पास चला जाएगा।

इससे कई बार तो प्राइवेट वीडियो तक भी लीक हो जाते हैं। इसी के साथ बैंक अकाउंट जैसी डिटेल्स भी इन डाटा हैकर्स के पास पहुंच जाती है, जो आपकी छोटी सी गलती के कारण आपको भारी पड़ सकती है। इसलिए जब भी आप किसी भी एप्लीकेशन ऐड को दखे तो उसको बिना जांच के डाउनलोड करने की भूल मत करें।

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले बर्ते सावधानियां

  • जब भी आप किसी भी ऐसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें, तो उस एप्लीकेशन से मिलने वाले इफेक्ट और साइड इफेक्ट दोनों को अच्छी तरह से देखना चाहिए। एप्लीकेशन के स्टार रिव्यू को जरूर पढ़ें।
  • किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले उसके कंडीशंस को अच्छी तरह पढ़े और सिर्फ ऑथोराइज एप्लीकेशन को ही डाउनलोड करें।

सम्बंधित लेख

WhatsApp में आ रहा है ये नया फीचर, अब चैट में ही दिखेगी यूजर की नई जानकारी

ये ऐप्स और गेम्स है बेस्ट, गूगल ने जारी की 2023 की लिस्ट

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके