55,000 हजार में 100km दौड़ेगा ये खूबसूरत इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने फीचर्स

आए दिन भारत में नईनई इलेक्ट्रिकल स्कूटर्स लॉन्च हो रहे हैं, जिसको लेकर कंपनी नई फीचरों के साथ और बेहतर क्वालिटी के साथ नए इलेक्ट्रिकल वाहनों को लॉन्च कर रही है। इसी बीच E-Sprinto कंपनी ने भी अपने दो इलेक्ट्रिकल स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसका Rapo और Roamy नाम है।

इन स्कूटर की बेहतरीन खासियत और क्वालिटी के साथ भारतीय सड़कों पर दौड़ने के लिए बनाया गया है। आईए जानते हैं अपने इस आर्टिकल में इन दोनों स्कूटर के फीचर्स और कीमतों के बारे में।

e sprinto rapo and roamy electric scooters launched in india know its price features and range
Cheapest Electric Scooter

E-Sprinto Rapo और Roamy की खासियत

E-Sprinto कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि Rapo और Roamy खास तरह से डिजाइन किए गए इलेक्ट्रिकल स्कूटर है, जो भारतीय सड़कों पर धूम मचाने वाली है। इन स्कूटर की खासियत यह है कि इन्हें एक फैमिली स्कूटर को देखकर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसको हर कोई बहुत ही आसानी तरीके से चला सकता है।

इसके साथ ही इन दोनों स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस इतना ज्यादा है कि यह भारतीय सड़कों के उबरखाबड़ रास्तों पर आसानी से चल सकती है। यह दोनों स्कूट रेड और ग्रे कलर में आती है, जो देखने में बेहद ही सुंदर दिखाई देती है।

यह भी पढ़े: सबसे सस्ती Electric Bike लॉन्च, फुल चार्ज में दौड़ेगी 171km, फीचर्स अपाचे-पल्सर भी फेल, Splendor की उल्टी गिनती शुरू

E-Sprinto Rapo और Roamy स्कूटर के फीचर्स

Repo और Roamy के दिन दोनों इलेक्ट्रिकल स्कूटर में लिथियम आयन की बैटरी लगी हुई है, जिसकी क्षमता काफी ज्यादा बताई जाती है। कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि अगर यह बैटरी एक बार फुल चार्ज हो जाए तो इसे 100 किलोमीटर तक बिना रुके दौड़ाया जा सकता है।

इसके अलावा इसमें IP65-रेटेड 250-वाट मोटर पावर देने वाला मोटर लगा हुआ है, जो कि इन इलेक्ट्रिकल स्कूटर की क्षमता को बढ़ा देता है। जिससे इसकी स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की हो जाती है।

इसके अलावा इन दोनों स्कूटर में एलॉय व्हील्स लगे हुए हैं और उनकी सीट के नीचे डिक्की का स्पेस भी बहुत ही ज्यादा है। इन स्कूटर की लुक बेहद ही शानदार है, जो कि कस्टमर को अपनी ओर लुभाने वाली है।

E-Sprinto Roamy and Rapo Price in India

भारतीय रुपए में इन दोनों स्कूटर की कीमत इतनी ज्यादा कम है कि एक मिडिल क्लास फैमिली भी इनको अफोर्ड कर सकती है। E-Sprinto Rapo की कीमत 62,999 रुपये है। तो वहीं E-Sprinto Roamy की कीमत 54,999 रुपये है। यह कीमत एक्स शोरूम प्राइस के साथ है। इन इलेक्ट्रिकल स्कूटर को आप किसी भी शोरूम में डीलरों की मदद से खरीद सकते हैं।

सम्बंधित लेख

देश के टॉप रेंज देने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बार-बार चार्ज का लफड़ा खत्म!

जल्द लॉन्च होगा Ather Family Electric Scooter, Ola-Bajaj को कहें बाय, जाने खासियत और कीमत

महिंद्रा की नई EV हुई लॉन्च! लुक में Tesla से भी कई गुना आगे, जाने फीचर्स और कीमत

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके