Success Story: उधारी से शुरू की फोटोस्टेट दुकान, अब है 1000 करोड़ की कम्पनी के मालिक

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक ऐसी कहानी लेकर आए हैं, जो सच्ची घटना पर आधारित है। एक दिव्यांग व्यक्ति, जिसने कड़ी मेहनत करके फर्श से अर्ष तक का सफर तय किया और आज करोड़ों की कंपनी के मालिक है। कभी उधार लेकर अपना बिजनेस शुरू किया था, लेकिन वह कहते हैं ना जब भगवान देने पर आए तो छप्पर फाड़ कर देता है।

यह कहानी रामचंद्र अग्रवाल की है, जिन्होंने अपने अपाहिज शरीर को अपनी सफलता के आगे रोडा नहीं बनने दिया और नई ऊंचाइयों को छूते ही चले गए और आज वह V2 कंपनी के मालिक है। आईए जानते हैं Ram Chandra Agarwal Success Story in Hindi उनके जीवन के परिश्रम के बारे में।

Ram Chandra Agarwal Success Story in Hindi
Ram Chandra Agarwal Success Story in Hindi

आखिर कौन है रामचंद्र अग्रवाल और क्या है इनकी सफलता की कहानी

यह कहानी है कोलकाता के रहने वाले श्री रामचंद्र अग्रवाल की, जो बचपन से ही एक दिव्यांग थे। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। कड़ी मेहनत के साथ वह अपने जीवन में आगे बढ़ते चले गए और साल 1986 में आकर उन्होंने कुछ पैसे उधार लेकर एक फोटो स्टेट की दुकान खोली, जहां से अपने करियर की शुरुआत की धीरे-धीरे वह अपने करियर को नए मुकाम पर ले जाते चले गए।

मात्र 1 वर्ष तक इन्होंने इस फोटो स्टेट की दुकान चलाई। फिर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए इन्होंने फोटो स्टेट की दुकान को बन्द करके कपड़े का बिजनेस करने का सोचा। कपड़े के बिजनेस में 15 साल तक हाथ अजमाया और कड़ी मेहनत की, लेकिन इनका सपना कुछ और ही था।

Ram Chandra Agarwal अपने बिजनेस को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते थे और कुछ और करके दिखाना चाहते थे। इसी चाहत को पूरा करने के लिए उन्होंने कोलकाता में अपने कपड़े की दुकान को बंद किया और सब कुछ समेट कर राजधानी दिल्ली की ओर चल पड़े। यहीं से इनकी जिंदगी ने करवट ली और करोड़ों रुपए के मालिक बनने का सफर शुरू हुआ।

दिल्ली जाकर रामचंद्र अग्रवाल ने साल 2001-2002 में विशाल रिटेलर के नाम से कंपनी की शुरूवात की और बिजनेस करना शुरू किया। यहां से इनकी किस्मत चमक उठी और इनका बिजनेस इस तरह आगे बढ़ने लगा। जिससे कुछ ही समय में इनका बिजनेस अच्छा-खासा चल पड़ा। बहुत ही जल्द विशाल मेगा मार्ट का नाम शेयर मार्केट में भी चमकने लगा।

यह भी पढ़े: Success Story: “फैक्‍ट्री में मजदूर थे पिता” 4 साल में बेटे ने खड़ा कर दिया करोड़ों का साम्राज्‍य

कंपनी कर्ज में पूरी तरह से डूबने के बाद भी नहीं मानी हार

उस दौरान शेयर मार्केट में इनका सिक्का इस कदर से चल रहा था कि इनके शेयरों की कीमत अच्छी खासी थी। फिर एक ऐसा दौर आया साल 2008 में इनके शेयरों में गिरावट आयी, जिससे इनकी कंपनी कर्ज में पूरी तरह से डूब गई और बिकने की कगार पर आकर खड़ी हो गई, जिसके चलते रामचंद्र अग्रवाल ने अपनी कंपनी का आधा हिस्सा श्री राम ग्रुप को बेच दिया।

श्री राम ग्रुप को अपनी कंपनी का आधा हिस्सा बेचने के बाद उनकी कंपनी बिकने से तो बच गई, लेकिन उनकी कंपनी के दो हिस्से हो गए। एक बार फिर से श्री रामचंद्र अग्रवाल ने कड़ी मेहनत और सूझबूझ के चलते इन्होंने अपनी कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा और आज इनकी कंपनी V2 भारतीय बाजार शेयर मार्केट में एक नया मुकाम हासिल कर चुकी है।

आज Ram Chandra Agarwal की मार्केट की कीमत करोड़ों रुपए के आसपास है। इस तरह रामचंद्र अग्रवाल ने उधार के पैसों से अपना बिजनेस शुरू किया। अपने बिजनेस में उतार-चढ़ाव चढ़ाव देखते हुए, अपनी कंपनी को खड़ा किया और आज करोड़ों रुपए के मालिक बनकर दुनिया और दिव्यांग लोगों के सामने एक मिसाल कायम की।

कभी भी जिंदगी में हार नहीं माननी चाहिए। अपने ऊपर विश्वास रखकर काम करना चाहिए। क्यूंकि कहते है ना किस्मत कभी भी करवट बदल सकती है।

सम्बंधित लेख

दूध बेचा, किताबें बेची, आज है परदेश में 20,000 करोड़ का कारोबार, जाने संघर्ष भरी कहानी

गांव या छोटे शहर में शुरू करें ये कम निवेश के बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई

सिर्फ 10,000 में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, होगी हर महीने छप्पर फाड़ कमाई

मेरा नाम राहुल सिंह तंवर है और मैं राजस्थान के रामदेवरा का रहने वाला हूँ। मुझे पिछले 7 वर्षों से लिखने का अनुभव है। मैंने इस समय अन्तराल में जीवनी, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन अर्निंग, एंटरटेनमेंट, शिक्षा, टुटोरिअल, ट्रेवलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर कई बेहतरीन गुणवत्तापूर्ण लेख लिखे हैं।

Leave a Comment

GTA 6 Trailer Release: तय समय से पहले GTA 6 ट्रेलर हुआ रिलीज, जाने GTA 6 Release Date के बारे में कौन हैं ‘राजस्थान का योगी’ बाबा बालकनाथ, जिसे सीएम बनाने की हो रही चर्चा जाने कौन है रविद्र सिंह भाटी, जिसने 26 साल की उम्र में BJP और कांग्रेस की हालत टाइट कर दी इतनी सी उम्र में अनुष्का सेन की सम्पति जान हैरान हो जायेंगे आप! जया किशोरी करोड़ों की हैं मालकिन, जाने एक कथा का कितना करती है चार्ज पहले से और ज्यादा ग्लैमरस व हसीन हो गईं हैं ‘तारक मेहता’ की पुरानी सोनू, देखे खूबसूरत फोटोज जाने सैम बहादुर का रिव्यू, रेटिंग, रियल स्टोरी, कास्ट, बजट और कलेक्शन सिर्फ एक फोटो के 20-30 लाख रुपए कमाते हैं ओरी अवत्रमणि? ज्यादा आ रहा बिजली बिल, तो अपनाएं यह जबरदस्त तरीके, बच जायेंगे हजारों रूपये ये है 6 लाख में ज्यादा माइलेज देने वाली कारें, चलती है 35km तक बिना रुके